ED के सामने आज भी पेश नहींं होंगे अरविंद केजरीवाल, समन को फिर बताया गैरकानूनी

Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया है कि जब कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल गई है तो ED बार-बार समन क्यों भेज रही है? आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर से ईडी के समन को अवैध व गैरकानूनी बताया है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि केजरीवाल ईडी के समक्ष पेश नहीं होंगे।

Arvind-Kejriwal

ईडी के सामने पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आज भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश नहींं होंगे। अरविंद केजरीवाल ने ईडी के नए समन को भी गैर कानूनी बताया है। आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया है कि जब कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल गई है तो ED बार-बार समन क्यों भेज रही है? बता दें, ईडी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नया मामला खोलते हुए दिल्ली जल बोर्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए उन्हें समन जारी किया था।

इससे पहले ईडी ने शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के तहत अरविंद केजरीवाल को कई समन भेजे हैं। हालांकि, केजरीवाल ने उन समन को भी गैरकानूनी बताते हुए अदालत का रुख किया था। कोर्ट ने केजरीवाल को राहत देते हुए जमानत दे दी है। इसके तुरंत बाद ईडी ने केजरीवाल के खिलाफ नया मामला खोला था और दिल्ली जल बोर्ड में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के तहत पूछताछ के लिए समन जारी किया था।

गिरफ्तारी की आशंका जता चुके हैं अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ईडी द्वारा उन्हें गिरफ्तारी करने की साजिश रचे जाने की आशंका जता चुके हैं। अरविंद केजरीवाल का आरोप है कि बीजेपी सरकार उन्हें लोकसभा चुनावों में प्रचार करने से रोकना चाहती है। इसके लिए उन्हें गिरफ्तार करने की साजिश रची जा रही है। यही कारण है कि ईडी बार-बार उन्हें अवैध तरीके से समन भेज रही है।

आरोपों को बताया निराधार

आम आदमी पार्टी ने शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को निराधार बताया है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि दिल्ली शराब नीति में एक भी पैसे का घोटाला नहीं हुआ है और न ही ईडी आज तक एक भी पैसे का भ्रष्टाचार निकाल पाई है। बता दें, इससे पहले ईडी शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह जैसी कई नेताओं को गिरफ्तार कर चुकी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited