तिहाड़ जेल में ही रहेंगे केजरीवाल, नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 7 मई तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

Arvind Kejriwal judicial custody : हिरासत अवधि समाप्त होने पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश किए जाने के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मामलों की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने उनकी हिरासत बढ़ा दी।

ईडी ने गत 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया।

Arvind Kejriwal judicial custody : दिल्ली आबकारी नीति मामले के मनीलॉन्ड्रिग केस में गिरफ्तार में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से राहत नहीं मिली है। दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को केजरीवाल की न्यायिक हिरासत सात मई तक के लिए बढ़ा दी। यही नहीं भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के कविता और गोवा चुनाव में आम आदमी पार्टी के कथित फंड मैनेजर चरणप्रीत सिंह की भी न्यायिक हिरासत सात मई तक बढ़ा दी गई है। हिरासत अवधि समाप्त होने पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश किए जाने के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मामलों की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने उनकी हिरासत बढ़ाई।

कोर्ट ने मेडिकल बोर्ड बनाने का निर्देश दिया

केजरीवाल को लगातार दूसरे दिन झटका लगा है। सोमवार को उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए नियमित रूप से अपने पारिवारिक डॉक्टर से परामर्श करने की इजाजत मांगी थी लेकिन कोर्ट ने इसकी अनुमति नहीं दी। हालांकि, कोर्ट ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को एक मेडिकल बोर्ड बनाने का निर्देश दिया। यह बोर्ड यह देखेगा कि केजरीवाल की चिकित्सकीय एवं इंसुलिन दिए जाने की जरूरत है कि नहीं।

यह भी पढ़ें : 320 पर पहुंच गया था केजरीवाल का इंसुलिन लेवल

End Of Feed