अरविंद केजरीवाल आज करेंगे सरेंडर, तिहाड़ जेल जाने से पहले राजघाट-हनुमान मंदिर के करेंगे दर्शन

Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए उच्चतम न्यायालय ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में 10 मई को अंतरिम जमानत दी थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार अरविंद केजरीवाल को 2 जून तक की राहत दी गई थी। उन्हें आज तिहाड़ जेल में सरेंडर करना है।

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज तिहाड़ जेल में सरेंडर करेंगे। सुप्रीम कोर्ट द्वारा केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत की अवधि आज खत्म हो रही है और उन्हें 2 जून यानी आज ही सरेंडर भी करना है। जेल जाने से पहले अरविंद केजरीवाल राजघाट और हनुमान मंदिर जाकर आशीर्वाद लेंगे। केजरीवाल ने कहा कि वह राजघाट में महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने और कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में दर्शन करने के बाद रविवार को तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करेंगे।

बता दें, अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए उच्चतम न्यायालय ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में 10 मई को अंतरिम जमानत दी थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार अरविंद केजरीवाल को 2 जून तक की राहत दी गई थी। बता दें, केजरीवाल की ओर से खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने की मांग की गई थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सुनवाई से इंकार करते हुए उन्हें निचली अदालत में अपील दाखिल करने का निर्देश दिया था।

ये है केजरीवाल का आज का कार्यक्रम

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश पर मैं 21 दिन चुनाव प्रचार के लिए बाहर आया। माननीय उच्चतम न्यायालय का बहुत-बहुत आभार। आज तिहाड़ जाकर आत्मसमर्पण करूंगा। दोपहर तीन बजे घर से निकलूंगा। पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि दूंगा। वहां से हनुमान जी का आशीर्वाद लेने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा। वहां से पार्टी दफ्तर जाकर सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं से मिलूंगा। वहां से फिर तिहाड़ के लिए रवाना होऊंगा। उन्होंने कहा, आप सब लोग अपना ख्याल रखना। जेल में मुझे आप सबकी चिंता रहेगी। आप खुश रहेंगे तो जेल में आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा। जय हिंद।

End Of Feed