आतिशी को फर्जी मामले में किया जाएगा गिरफ्तार, केजरीवाल ने बीजेपी और केंद्र सरकार को घेरा, आप सरकार की योजनाओं पर छिड़ी सियासी जंग

केजरीवाल ने आज प्रेस कांफ्रेंस में कई दावे किए और कहा कि दिल्ली की सीएम आतिशी की गिरफ्तार भी हो सकती है। क्या क्या कहा पूर्व सीएम ने जानिए।

केजरीवाल-आतिशी की प्रेस कांफ्रेंस

Kejriwal Claim on CM Atishi: दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं और आप सरकार की ओर से नई-नई योजनाओं का शुभारंभ हो रहा है। इसके साथ ही आप और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल भी जोरों से चल रहा है। इसे लेकर आज आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की सीएम आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस की। केजरीवाल ने इस दौरान कई दावे किए और कहा कि दिल्ली की सीएम आतिशी की गिरफ्तार भी हो सकती है।

केजरीवाल ने कहा कि महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा से जुड़े फर्जी मामले में दिल्ली की सीएम आतिशी गिरफ्तारी हो सकती है। बीजेपी, आप को चुनाव अभियान से भटकाने की कोशिश कर रही। साथ ही केजरीवाल ने कहा कि मैं जब तक जीवित हूं महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की योजना को बंद नहीं होने दूंगा।

आतिशी बोलीं, अफसरों के खिलाफ होगी कार्रवाई

दिल्ली डब्ल्यूसीडी द्वारा महिला सम्मान योजना और वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य उपचार की योजना संजीवनी योजना को अधिसूचित नहीं किए जाने के बारे में एक सार्वजनिक नोटिस जारी करने के बाद दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा, आज अखबारों में जारी किए गए नोटिस गलत हैं। बीजेपी ने कुछ अधिकारियों पर दबाव डालकर यह नोटिस प्रकाशित करवाया है। आज इन अधिकारियों के खिलाफ प्रशासनिक और पुलिस कार्रवाई की जाएगी। जानकारी सार्वजनिक है कि महिला सम्मान योजना को दिल्ली कैबिनेट द्वारा अधिसूचित किया गया है।

End Of Feed