CM vs LG: दिल्ली की सीएम आतिशी ने उपराज्यपाल को लिखी चिट्ठी, कहा- मंदिर और पूजा स्थल को न तोड़ा जाए; आया एलजी का जवाब

CM Atishi Writes to LG VK Saxena: सीएम आतिशी ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने ये पत्र धार्मिक समिति द्वारा कई धार्मिक संरचनाओं को गिराने के आदेश पर लिखा। उन्होंने लिखा कि दिल्ली के लोगों की ओर से, मैं आपसे अनुरोध करना चाहूंगी कि संलग्न सूची में शामिल किसी भी मंदिर और पूजा स्थल को न तोड़ा जाए।

सीएम आतिशी ने दिल्ली के उपराज्यपाल को लिखा पत्र।

Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने धार्मिक समिति द्वारा कई धार्मिक संरचनाओं को गिराने के आदेश पर एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखा। पत्र में लिखा है कि "आपके निर्देश पर और आपकी स्वीकृति से धार्मिक समिति द्वारा दिल्ली भर में कई धार्मिक संरचनाओं को गिराने का निर्णय लिया गया है। जैसा कि आप देख सकते हैं कि गिराए जाने वाले धार्मिक ढांचों की सूची में कई मंदिर और बौद्ध पूजा स्थल शामिल हैं, जो दलित समुदाय द्वारा पूजनीय हैं... इन संरचनाओं को गिराने से इन समुदायों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचेगी। दिल्ली के लोगों की ओर से, मैं आपसे अनुरोध करना चाहूंगी कि संलग्न सूची में शामिल किसी भी मंदिर और पूजा स्थल को न तोड़ा जाए।"

सीएम आतिशी ने दिल्ली के एलजी को लिखी चिट्ठी

सीएम आतिशी ने चिट्ठी में लिखा कि 'मेरे संज्ञान में लाया गया है कि धार्मिक समिति ने 22.11.2024 की बैठक में, जिसके मिनट्स संलग्न हैं, दिल्ली भर में कई धार्मिक संरचनाओं को गिराने का आदेश दिया है। पिछले साल तक, धार्मिक समिति के सभी निर्णय मुख्यमंत्री और मंत्री (गृह), दिल्ली के माध्यम से आपको भेजे जाते थे। निर्वाचित प्रतिनिधियों के रूप में जो लगातार दिल्ली के लोगों के संपर्क में हैं, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे। हालांकि, पिछले साल जारी एक आदेश में आपके कार्यालय ने कहा था कि धार्मिक संरचनाओं को गिराना 'सार्वजनिक व्यवस्था' से जुड़ा मामला है, और यह निर्वाचित सरकार के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है और सीधे माननीय एलजी के अधिकार क्षेत्र में होगा। तब से धार्मिक समिति के काम की सीधे आपके द्वारा निगरानी की जाती है।'

उन्होंने आगे लिखा कि 'धार्मिक समिति की सभी फाइलें मुख्यमंत्री और मंत्री (गृह) को पूरी तरह से दरकिनार करते हुए गृह विभाग से माननीय एलजी को भेजी जाती हैं। आपके निर्देश पर और आपकी मंजूरी से धार्मिक समिति ने दिल्ली भर में कई धार्मिक संरचनाओं को गिराने का फैसला किया है। जैसा कि आप देख सकते हैं कि ध्वस्त की जाने वाली धार्मिक संरचनाओं की सूची में कई मंदिर और बौद्ध पूजा स्थल शामिल हैं, जो दलित समुदाय द्वारा पूजनीय हैं।'

End Of Feed