तरनतारन आरपीजी अटैक पर बोले दिल्ली के सीएम, पंजाब में जब से पार्टी सत्ता में आई तबसे..
तरनतारन में पुलिस स्टेशन पर आरपीजी अटैक पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सियासी निशाना साधा है।
तरनतारन में पुलिस स्टेशन पर आरपीजी अटैक पर अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पहली बात तो यह कि जो लोग दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने राजनीतिक निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार जबसे सत्ता में आई है बड़े गैंगेस्टर जो पुराने दलों के समर्थन में अपने काम को अंजाम दे रहे थे उन्हें पकड़ा गया है।पुलिस सूत्रों ने आज सुबह तरनतारन के सरहाली थाने पर रात 11 बजकर 22 मिनट पर आरपीजी से अज्ञात लोगों ने हमला किया।
मोहाली हमले की तरह अपराध को अंजाम
संबंधित खबरें
पुलिस स्टेशन अमृतसर-बठिंडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है और रॉकेट ने इमारतों के लोहे के गेट को मारा और अंदर की दीवार को नुकसान हुया। कुछ पुलिस कर्मी ड्यूटी पर थे लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। समाचार एजेंसी पीटीआई को सूत्रों ने बताया कि ग्रेनेड वास्तव में फटा नहीं था।पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि बीती रात 11 बजकर 22 मिनट पर हाईवे से ग्रेनेड दागा गया था। यह सरहाली थाने के 'सुविधा' केंद्र में लगा। यूएपीए, गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
सूत्रों के मुताबिक तरनतारन हमले को आईएसआई ने कराया है। हमले में खालिस्तानी आतंकी शामिल थे। पंजाब के गैंगस्टर्स के साथ मिलकर हमले को अंजाम दिया। पंजाब पुलिस का कहना है कि इस हमले के पीछे जो लोग भी हैं उनकी पहचान के साथ जड़ तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल पुख्ता तौर पर कुछ कह पाना मुमकिन नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें
पश्चिम बंगाल लॉटरी घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, कई ठिकानों पर चल रही छापेमारी
इस राज्य को मिलेंगी 10 नई वंदे भारत ट्रेनें, किराया सिर्फ दो कप चाय जितना; जानें
Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी को गोली मारने के बाद सीधे हॉस्पिटल पहुंचा था शूटर शिवकुमार, पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा
कौन है नरेश मीणा? जिसने SDM को मारा थप्पड़, जिसके बाद जल उठा राजस्थान का समरावता गांव
राजस्थान: नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस पर किया पथराव, वाहन में लगाई आग; 100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited