नोट पर छपेगी तस्वीर, बदलेगी रुपये की तकदीर, केजरीवाल ने पीएम को लिखी चिट्ठी

करेंसी पर लक्ष्मी -गणेश की तस्वीर के संबंध में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया कमजोर होता जा रहा है। जिसकी वजह से अर्थव्यवस्था बुरा असर पड़ता है। रुपये का गिरना देश के लिए चिंता की बात है। लेकिन हमारे नेता गिरते रुपये को लेकर कोई ठोस योजना बनाने की बजाय तरह-तरह के बयान देकर वोट उठाने की कोशिश जरूर करते रहते हैं। दूसरे देशों में जहां करेंसी को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए जाते हैं, वहीं हमारे नेताओं को लगता है नोट पर फोटो लगाने से हमारी करेंसी मजबूत हो जाएगी। देश में नोटबंदी के बाद एक बार फिर करेंसी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। ताजा विवाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान के बाद सामने आया है।

केजरीवाल का पीएम को पत्र

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नोट पर महात्मा गांधी के साथ-साथ भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की फोटो लगाने की मांग की है। जिसे लेकर अरविंद केजरीवाल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। उन्होने कहा अर्थव्यवस्था नाजुक दौर से गुजर रही है, डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होता जा रहा है। केजरीवाल का मानना है कि करेंसी नोटों पर देवताओं के फोटो लगाने से आशीर्वाद मिलेगा और हमारी करेंसी मजबूत होगी। सीएम केजरीवाल ने इंडोनेशिया का उदाहरण देते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि किसी देश में ऐसा नहीं हुआ है। इंडोनेशिया के नोट पर भगवान गणेश की तस्वीर लगी है।

केजरीवाल पर 'डबल' अटैक

अरविंद केजरीवाल की मांग के बाद देश में राजनीति तेज हो गई है। बीजेपी ने इसे हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वाले केजरीवाल का यू-टर्न बताया और कहा आने वाले चुनावों को देखते हुए केजरीवाल ऐसी मांग कर रहे हैं। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने आंबेडकर की तस्वीर लगाने की मांग की, वहीं कांग्रेस के दूसरे नेता सलमान सोज ने चार कदम आगे बढ़ते हुए कहा अल्लाह, जीसस और गुरु नानक जी की भी तस्वीर छापनी चाहिए। नोट पर फोटो छापने के विवाद में छत्रपति शिवाजी और बाबा साहेब अंबेडकर की भी एंट्री हो गई है। बीजेपी नेता नितीश राणे ने कहा है कि नोटों पर छत्रपति शिवाजी की तस्वीर होनी चाहिए। विवाद में बीजेपी नेता राम कदम भी कूद गए हैं। उन्होंने नोटों पर छत्रपति शिवाजी महाराज, डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर, विनायक दामोदर सावरकर और पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीरें वाले नोट शेयर किए।

रुपये को लेकर विवादित बयान

जैसे-जैसे रुपये में उछाल और गिरावट देखी गई वैसे-वैसे ही हमारे नेताओं के विवादित बयान भी सामने आए। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ताजा बयान को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी विवाद देखा गया। उन्होने कहा कि भारतीय रुपया फिसल नहीं रहा, बल्कि अमेरिकी डॉलर मजबूत हो रहा है। सीतारमण ने आगे कहा मुझे लगता है कि भारतीय रुपए ने कई दूसरी उभरती बाजार मुद्राओं की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है। पैसे को लेकर दिए बयान पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह फी भी काफी आलोचना हुई थी। साल 2012 में राष्ट्र के नाम संबोधन में पूर्व पीएम ने महंगाई पर बोलते हुए कहा था कि पैसा कहां से आता। पैसा पेड़ों पर तो नहीं लगता। बीजेपी ने इस बयान को देश की जनता का अपमान बताया था।

गांधी जी की तस्वीर कब छपी ?

देश के आजाद होने के बाद सबसे पहले 1949 में एक रुपया का नोट छापा गया था। इस नोट पर अशोक स्तंभ का फोटो लगाया गया था। देश को आजादी मिलने के बाद नोट पर गांधीजी की तस्वीर को छपने में करीब 22 साल लग गए। 1969 में महात्मा गांधी के 100वें जन्मदिन पर पहली बार करेंसी पर महात्मा गांधी की तस्वीर छापी गई। गांधी की तस्वीर सबसे पहले एक रुपये, दो रुपये, पांच रुपये, दस रुपये और 100 रुपये के नोट पर छपी गई।

पाकिस्तान की करेंसी पर किसकी तस्वीर ?

कई लोगों के मन में सवाल ये उठता होगा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान के नोटों पर किसकी तस्वीर छपती होगी। 1957 में पाकिस्तान ने पहली बार 100 रुपए का नोट जारी किया जिसपर पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना का फोटो था। इसके बाद से सभी नोटों पर पाकिस्तान के संस्थापक की फोटो लगने लगी है, हालांकि इसको लेकर कई बार विवाद भी हुआ है।

इंडोनेशिया ने क्यों छापी भगवान गणेश की फोटो ?

87% से ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले देश में इंडोनेशिया में नोट पर भगवान गणेश की तस्वीर छपती है। इंडोनेशिया की करेंसी रूपियाह में होती है और 20 हजार के नोट पर भगवान गणेश की फोटो छपी हुई है। नोट के पिछले हिस्से पर क्लासरूम की तस्वीर छपी है, जिसमें इंडोनेशिया के पहले शिक्षा मंत्री और स्टूडेंट्स नजर आ रहे हैं। इंडोनेशिया में भगवान गणेश को शिक्षा, कला और विज्ञान का देवता माना जाता है।

दूसरे देशों की करेंसी पर भी एक नजर

अमेरिका के डॉलर के नोट पर उन पूर्व राष्ट्रपतियों की फोटो होती है, जिनकी मौत हो चुकी है। इसे एक कानून के जरिए अपनाया है। ब्रिटेन के नोट और सिक्कों पर महाराजा या महारानी की फोटो होती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

सोनू शर्मा author

सोनू शर्मा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में एक युवा पत्रकार हैं और अब तक कई चैनलों में कार्य कर चुके हैं। फिलहाल Times Group के अंग्रेजी न्यूज चैनल Mirror Now ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला CBI का दावा CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र जानिए क्या है पूरा मामला

छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला

कौन हैं दीपिका देशवाल ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला विशेष आमंत्रण

कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'

सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी कबूल लिया अपना जुर्म

सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म

किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक

किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति; प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक

आज की ताजा खबर Live 19 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़ सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार प्रदर्शनकारी किसानों के साथ 14 फरवरी को बैठक करेगी केंद्र सरकार डल्लेवाल चिकित्सा सहायता लेने को राजी पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

आज की ताजा खबर Live 19 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़: सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, प्रदर्शनकारी किसानों के साथ 14 फरवरी को बैठक करेगी केंद्र सरकार, डल्लेवाल चिकित्सा सहायता लेने को राजी; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited