फैलाव के एजेंडे की ओर TMC? मेघालय में चुनाव से पहले ममता का दौरा,बोले नेता- कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा

दरअसल, दीदी का यह दौरा सियासी तौर पर इसलिए भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि मेघालय में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव हैं। टीएमसी पदाधिकारी के मुताबिक, बनर्जी के दौरे से 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा।

पश्चिम बंगाल में एक कार्यक्रम के दौरान ममता बनर्जी। (फाइल)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) चीफ ममता बनर्जी सोमवार (12 दिसंबर, 2022) से मेघालय के दो दिन के दौरे पर रहेंगी। पार्टी नेताओं ने एक रोज पहले रविवार को यह जानकारी देते हुए समाचार एजेंसी पीटीआई को यह भी बताया कि दीदी के सोमवार अपराह्न दो बजे शिलांग पहुंचने की उम्मीद है। मंगलवार (13 दिसंबर, 2022) को वह स्टेट सेंट्रल लाइब्रेरी में टीएमसी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगी।

टीएमसी ने इसके बाद में ट्वीट के जरिए बताया कि सीएम शिलांग की पहली यात्रा के दौरान मंगलवार को क्रिसमस के पहले के कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगी। दरअसल, दीदी का यह दौरा सियासी तौर पर इसलिए भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि मेघालय में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव हैं। समझा जा रहा है कि चुनाव के मद्देनजर टीएमसी नॉर्थ ईस्ट के इस सूबे में अपना फैलाव चाहती है।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज