होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

गीतिका शर्मा सुसाइड केस में गोपाल कांडा बरी, एयर होस्टेस ने 2012 में की थी खुदकुशी

Geetika Sharma suicide case : गीतिका शर्मा खुदकुशी केस में हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा बरी हो गए हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने यह फैसला दिया है। गीतिका शर्मा एयरहोस्टेस थी और उसने कांडा पर अपनी प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पांच अगस्त 2012 को खुदकुशी कर ली थी।

geetika sharmageetika sharmageetika sharma

साल 2012 में अपने फ्लैट में गीतिका शर्मा ने की खुदकुशी।

Geetika Sharma suicide case : गीतिका शर्मा खुदकुशी केस में हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा बरी हो गए हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगवाल को यह फैसला दिया। गीतिका शर्मा एयरहोस्टेस थी और उसने कांडा पर अपनी प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पांच अगस्त 2012 को खुदकुशी कर ली थी। गीतिका, गोपाल कांडा की विमानन कंपनी एमडीएलआर में एयरहोस्टेस थी। उसने अपने सुसाइट नोट में अपनी आत्महत्या के लिए कांडा को जिम्मेदार ठहराया था। गीतिका की लाश पांच अगस्त 2012 को उसके उत्तर पश्चिम दिल्ली के अशोक विहार फ्लैट में मिली। यह मामला उस समय काफी सुर्खियों में रहा।

2012 में हरियाणा सरकार में मंत्री थे कांडा

यह पूरा मामला साल 2012 का है। गीतिका शर्मा एमडीएलआर (मुरली धर लख राम) एयलाइंस में बतौर ट्रेनी क्रू मेंबर (17 साल की उम्र में) जुड़ी थीं, जो कि हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री और सिरसा की राजनीति में जाने-पहचाने चेहरा गोपाल कांडा की ही एविएशन कंपनी (बंद हो चुकी है) थी। बाद में उन्हें कांडा के गुरुग्राम स्थित एक दफ्तर का डायरेक्टर भी बना दिया गया था।

गीतिका ने लिखा था दो पन्ने का सुसाइड नोट

पांच अगस्त 2012 को शर्मा ने उत्तर पश्चिम दिल्ली के अशोक विहार में पिता के आवास पर सीलिंग फैन से लटक कर आत्महत्या कर ली थी। वह अपने पीछे दो पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ गई थीं, जिसमें उन्होंने लिखा था कि वह कांडा और उसकी एक कर्मचारी अरुणा चड्ढा (आठ अगस्त को मैनेजर गिरफ्तारी हुई) के "हैरेसमेंट" (शोषण) की वजह से आजिज आकर अपनी जान ले रही हैं।

End Of Feed