Swati Maliwal Assault Case: बिभव कुमार को चार दिन की न्यायिक हिरासत, 28 मई तक तिहाड़ जेल में रहेंगे केजरीवाल के पीए

Swati Maliwal Assault Case: केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार ने 13 मई को मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट की थी। वह शनिवार से पुलिस की हिरासत में हैं। शुक्रवार को उन्हें 4 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

स्वाति मालीवाल केस में बिभव कुमार को चार दिन की न्यायिक हिरासत

Swati Maliwal Assault Case: स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के आरोपी बिभव कुमार को फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है। दिल्ली की एक अदालत ने आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी सहयोगी बिभव कुमार को शुक्रवार को चार दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वह 28 मई तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे।
केजरीवाल के निजी सहायक कुमार ने 13 मई को मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट की थी। वह शनिवार से पुलिस की हिरासत में हैं। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गौरव गोयल ने कुमार की चार दिन की न्यायिक हिरासत के अनुरोध संबंधी अभियोजन पक्ष के आग्रह को स्वीकार कर लिया। बता दें, दिल्ली पुलिस ने 18 मई को बिभव कुमार को गिरफ्तार किया था।

स्वाति मालीवाल ने लगाया है मारपीट का आरोप

बता दें, आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कुछ दिन पहले आरोप लगाया था कि दिल्ली के सीएम हुआ में बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। एक दिन पहले न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में स्वाति ने अपने साथ हुई मारपीट के बारे में पहली बार खुलकर बोला। उन्होंने कहा, 13 मई को सुबह 9 बजे के करीब वह अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके घर गई थीं। मुझे वहां स्टाफ ने ड्राइंग रू में बिठाया। इसी दौरान बिभव कुमार वहां आए और मुझ पर हाथ छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि बिभव ने मुझे 7 से 8 थप्पड़ मारे। जब मैंने उन्हें धकेला तो उन्होंने मेरा पैर पकड़कर मुझे घसीट दिया, जिससे मेरा सिर सेंटर टेबल से टकरा गया। इसके बाद बिभव कुमार मुझे लातों से मारने लगा।
End Of Feed