होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली मेट्रो में किसने लिखे थे नारे? बरेली से गिरफ्तार हुए शख्स को मिली जमानत; जानें सारा माजरा

Delhi News: दिल्ली मेट्रो में CM अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारे लिखने के आरोपी को बरेली से गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद अदालत ने उसे जमानत दे दी। आम आदमी पार्टी ने गिरफ्तारी को "पूरी तरह दिखावा" करार दिया। जमानत इस आधार पर दी गई कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत लगाए गए आरोप जमानती हैं।

anti-Kejriwal slogans Caseanti-Kejriwal slogans Caseanti-Kejriwal slogans Case

पहले आम आदमी पार्टी का समर्थक था आरोपी अंकित गोयल।

Anti-Kejriwal slogans Case: दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों और ट्रेन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारे लिखने के आरोपी 33 वर्षीय व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बरेली से गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद उसे एक अदालत ने जमानत दे दी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि नारे लिखे होने की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करने के आरोपी की पहचान अंकित गोयल के रूप में हुई है।

अंकित गोयल के रूप में हुई आरोपी की पहचान

घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद आम आदमी पार्टी ने कड़ी निंदा की थी। इसके तुरंत बाद, एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई, जिसमें एक व्यक्ति को मेट्रो स्टेशन की दीवार पर कुछ लिखते हुए देखा गया। अधिकारी ने बताया कि बरेली में एक बैंक में ऋण मामलों के प्रबंधक गोयल ने दिल्ली आकर मेट्रो के कोच और स्टेशनों पर संदेश लिखे तथा अपने शहर बरेली लौट गया।

पहले आम आदमी पार्टी का समर्थक था आरोपी

अंकित गोयल ने पुलिस को बताया कि पहले वह आम आदमी पार्टी (आप) का समर्थक था लेकिन पार्टी में हालिया घटनाक्रम के चलते वह नाराज था। मेट्रो कोच के अंदर लिखे गए संदेशों में से एक में लिखा गया था, 'केजरीवाल दिल्ली छोड़ दीजिए प्लीज। अन्यथा, आपको तीन थप्पड़ याद करने होंगे जो चुनाव से पहले आपको पड़े थे। अब असली और वास्तविक मुक्का/थप्पड़ जल्द ही पड़ेगा। आज की बैठक झंडेवालान में। अंकित डॉट गोयल _91।'

End Of Feed