Umar Khalid : जेल से रिहा होगा उमर खालिद, बहन की शादी के लिए कोर्ट ने दी 7 दिनों की जमानत

फरवरी 2020 में उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में सीएए के खिलाफ दंगा फैला। आरोप है कि खालिद ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इन दंगों की साजिश रची। इन दंगों में 53 लोगों की मौत हुई और 700 से ज्यादा लोग घायल हुए। उपद्रवियों ने इमारतों और वाहनों में आग लगाई। जांच के दौरान दिल्ली पुलिस ने दंगों में उमर की संलिप्तता पाई। उसके खिलाफ यूएपीए के तहत केस दर्ज हुआ।

दिल्ली दंगों में आरोपी है उमर खालिद।

Umar Khalid : दिल्ली दंगा मामले में जेल में बंद जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) का पूर्व छात्र उमर खालिद को कोर्ट से राहत मिली है। अदालत ने उमर को अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए उसे सात दिनों की जमानत दी है। उमर 23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक जमानत पर जेल से बाहर रहेगा। उमर ने अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए अदालत से दो सप्ताह का समय मांगा था लेकिन कोर्ट से उसे एक सप्ताह की राहत मिली।

दिल्ली दंगों में 53 लोगों की मौत हुई

बता दें कि फरवरी 2020 में उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में सीएए के खिलाफ दंगा फैला। आरोप है कि खालिद ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इन दंगों की साजिश रची। इन दंगों में 53 लोगों की मौत हुई और 700 से ज्यादा लोग घायल हुए। उपद्रवियों ने इमारतों और वाहनों में आग लगाई। जांच के दौरान दिल्ली पुलिस ने दंगों में उमर की संलिप्तता मिली। उसके खिलाफ यूएपीए के तहत केस दर्ज हुआ। उमर ने जेल से बाहर आने के लिए कई बार जमानत अर्जी दी लेकिन कोर्ट से उसकी अर्जियां खारिज होती रहीं।

End Of Feed