मनीष सिसोदिया को फिर लगा झटका, जमानत अर्जी खारिज; जानें अब क्या करेगी AAP

Delhi News: दिल्ली की अदालत ने आप नेता मनीष सिसोदिया के खिलाफ ईडी और सीबीआई द्वारा दर्ज मामलों में जमानत की उनकी अर्जी खारिज की। दिल्ली के पू्र्व उप मुख्यमंत्री कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में अधीनस्थ अदालत द्वारा जमानत अर्जी खारिज किए जाने के खिलाफ उच्च न्यायालय का रुख करेंगे।

Manish Sisodia in Jail

मनीष सिसोदिया को अदालत से नहीं मिली राहत।

Delhi court Rejects Bail Plea of Manish Sisodia: आबकारी घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली की एक अदालत ने सिसोदिया के खिलाफ ईडी और सीबीआई द्वारा दर्ज मामलों में उनकी जमानत की अर्जी खारिज कर दी है। अब AAP ने आगे का प्लान तैयार किया है। आप का कहना है कि अब मनीष सिसोदिया हाईकोर्ट का रुख करेंगे।

मनीष सिसोदिया को अदालत से लगा झटका

दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) नेता मनीष सिसोदिया की भ्रष्टाचार और धनशोधन के मामलों में दाखिल जमानत की अर्जी मंगलवार को खारिज कर दी। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित आबकारी नीति घोटाले को लेकर अलग-अलग मामले दर्ज किए थे।

ये भी पढ़ें- क्या अरविंद केजरीवाल को मिलेगी जमानत? SC ने लोकसभा चुनाव से गिरफ्तारी के समय पर ED से किया सवाल

अब आगे क्या करेंगे AAP नेता सिसोदिया?

सीबीआई और ईडी के मामलों की विशेष न्यायधीश कावेरी बावेजा ने सिसोदिया को राहत देने से इनकार करते हुए कहा कि यह समय जमानत देने के लिए सही नहीं है। अदालत ने सीबीआई, ईडी और सिसोदिया का पक्ष रखने के लिए उपस्थित वकील की दलीलें सुनने के बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री की जमानत अर्जी पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। आम आदमी पार्टी ने कहा कि वह अधीनस्थ अदालत द्वारा सिसोदिया की जमानत अर्जी खारिज करने के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख करेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited