आप विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट ने ईडी की हिरासत में भेजा, मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई है गिरफ्तारी

ईडी ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें 14 समन जारी किए गए और वह उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद केवल एक बार पेश हुए।

आप विधायक अमानतुल्लाह खान

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट ने 4 दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले कोर्ट ने सोमवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। जिसके बाद देर रात अमानतुल्लाह खान को कोर्ट ने ईडी की हिरासत में भेज दिया।

कोर्ट में क्या-क्या हुआ

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के मामले में गिरफ्तार खान को सोमवार को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया। ईडी ने 50 वर्षीय खान को विशेष न्यायाधीश राकेश स्याल के समक्ष पेश कर उन्हें 10 दिन की हिरासत में भेजने का अनुरोध किया। एजेंसी ने कहा कि खान का मामले के अन्य आरोपियों और साक्ष्यों से आमना-सामना कराने की आवश्यकता है। खान की ओर से पेश वकील ने मामले में उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी।

End Of Feed