AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को अदालत ने दिया झटका, 14 दिन की न्यायिक में भेजा

आप विधायक अमानतुल्लाह खान को अदालत ने तगड़ा झटका देते हुए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। धन शोधन के एक मामले में दिल्ली की एक अदालत में सोमवार को सुनवाई हुई। इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का अनुरोध किया था।

AAP MLA Amanatullah Khan Arrested

अमानतुल्लाह खान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत।

Amanatullah Khan to 14-day Judicial Custody: दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को तगड़ा झटका लगा है। दिल्ली की एक अदालत ने धन शोधन के एक मामले में आप विधायक अमानतुल्लाह खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

अमानतुल्लाह को 23 सितंबर तक न्यायिक हिरासत

राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान को 23 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ईडी ने उन्हें 2 सितंबर को गिरफ्तार किया था। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के एक मामले में दिल्ली की एक अदालत से सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का अनुरोध किया था। जिसे अदालत ने मंजूरी दे दी।

जांच और गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं अमानतुल्लाह

ईडी ने विशेष न्यायाधीश राकेश स्याल को बताया कि आरोपी से हिरासत में रखकर पूछताछ करने की अब और जरूरत नहीं है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाना चाहिए। जांच एजेंसी ने अदालत को बताया कि रिहा कर दिये जाने पर अमानतुल्लाह खान मामले की जांच और गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। मामले में, अदालत में अभी दलीलें पेश की जा रही हैं। ऐसे में अदालत ने खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited