फिर मुश्किल में लालू यादव, नौकरी के बदले जमीन घोटाले में मिला सम्मन; 15 मार्च को राबड़ी संग पेशी

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हाल ही में इलाज करवाकर सिंगापुर से लौटे हैं। उनका किडनी प्रत्यारोपण हुआ है। आने के बाद से वो लगातार केंद्र की बीजेपी सरकार और आरएसएस पर जमकर हमला बोल रहे हैं। दो दिन पहले उन्होंने कहा था कि भाजपा देश को जाति और धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश कर रही है।

लालू यादव को मिला सम्मन (फोटो- Facebook)

सिंगापुर से किडनी का प्रत्यारोपण करवा कर लौटे लालू यादव एक बार फिर से बड़ी मुसीबत में घिरते दिख रहे हैं। लालू यादव को नौकरी के बदले जमीन घोटाले में दिल्ली की एक अदालत ने सम्मन जारी करके तलब किया है।

15 मार्च को पेशी

दिल्ली की एक कोर्ट ने कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाले के सिलसिले में सोमवार को पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद, उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और 14 अन्य लोगों को तलब किया है। विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने आरोपी व्यक्तियों को 15 मार्च को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया।

End Of Feed