फिर मुश्किल में लालू यादव, नौकरी के बदले जमीन घोटाले में मिला सम्मन; 15 मार्च को राबड़ी संग पेशी
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हाल ही में इलाज करवाकर सिंगापुर से लौटे हैं। उनका किडनी प्रत्यारोपण हुआ है। आने के बाद से वो लगातार केंद्र की बीजेपी सरकार और आरएसएस पर जमकर हमला बोल रहे हैं। दो दिन पहले उन्होंने कहा था कि भाजपा देश को जाति और धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश कर रही है।
लालू यादव को मिला सम्मन (फोटो- Facebook)
सिंगापुर से किडनी का प्रत्यारोपण करवा कर लौटे लालू यादव एक बार फिर से बड़ी मुसीबत में घिरते दिख रहे हैं। लालू यादव को नौकरी के बदले जमीन घोटाले में दिल्ली की एक अदालत ने सम्मन जारी करके तलब किया है।
15 मार्च को पेशी
दिल्ली की एक कोर्ट ने कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाले के सिलसिले में सोमवार को पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद, उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और 14 अन्य लोगों को तलब किया है। विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने आरोपी व्यक्तियों को 15 मार्च को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया।
क्या कहा जज ने
न्यायाधीश ने सम्मन जारी करते हुए कहा-"चार्जशीट और रिकॉर्ड पर मौजूद दस्तावेजों और सामग्री से, प्रथम दृष्टया, धारा 120 बी (आपराधिक साजिश), धारा 420 (धोखाधड़ी), 467 (मूल्यवान सुरक्षा, वसीयत, आदि की जालसाजी) 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी) और 471 (जाली दस्तावेज को असली के रूप में इस्तेमाल करना) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराएं के तहत अपराध किया गया है। इसलिए उक्त अपराधों का संज्ञान लिया जाता है।"
क्या है मामला
यह मामला 2004 और 2009 के बीच लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान का है। लालू यादव और अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने परिवार को गिफ्ट में दी गई या बेची गई भूमि के बदले में रेलवे में लोगों को नौकरियां दी हैं।
सीबीआई कर रही है जांच
इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। जुलाई 2022 में, सीबीआई ने भोला यादव को गिरफ्तार किया था, जो इस मामले में रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद के विशेष कार्य अधिकारी (OSD) हुआ करते थे। साथ ही 16 आरोपियों के खिलाफ आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार के अपराधों के लिए पिछले साल 10 अक्टूबर को आरोप पत्र दायर किया गया था। अंतिम रिपोर्ट में लालू यादव की बेटी मीसा भारती, मध्य रेलवे की पूर्व महाप्रबंधक सौम्या राघवन, पूर्व सीपीओ रेलवे कमल दीप मैनराई, स्थानापन्न के रूप में नियुक्त सात उम्मीदवारों और चार निजी व्यक्तियों का नाम भी शामिल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited