शराब घोटाला: केजरीवाल को बड़ा झटका, ED के बाद अदालत ने भी भेजा समन

Delhi Excise Policy Case: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब घोटाले मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजकर 17 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Delhi Excise Policy Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। शराब घोटाले में ईडी की शिकायत का संज्ञान लेते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को समन जारी किया है। कोर्ट ने केजरीवाल को 17 फरवरी को तलब होने के लिए कहा है। बता दें, दिल्ली शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (ED) द्वारा जारी समन का पालन नहीं करने पर ईडी ने केजरीवाल के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया है।

दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से पूछताछ के लिए अब तक 5 समन जारी किए, लेकिन एक बार भी वे पेश नहीं हुए। अरविंद केजरीवाल ने ईडी के समन को गैरकानूनी बताया। इसके बाद ईडी ने अदालत का रुख किया और याचिका दायर की। इसमें कहा गया कि बार-बार समन भेजे जाने के बाद भी केजरीवाल पूछताछ के लिए उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने केजरीवाल को 17 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया है।

उधर, अदालत के समन पर आम आदमी पार्टी का बयान सामने आया है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि हम अदालत के आदेश का अध्ययन कर रहे हैं और कानून के अनुसार कार्रवाई करेंगे। हम अदालत को सूचित करेंगे कि प्रवर्तन निदेशालय के सभी समन कैसे अवैध थे।

End Of Feed