Nora Fatehi : जैकलीन के खिलाफ नोरा फातेही की अर्जी पर सुनवाई 21 जनवरी तक टली, ठगी मामले से जुड़ा है केस
Nora Fatehi : गत 12 दिसंबर को दर्ज अपनी शिकायत में नोरा ने कहा है कि अभिनेत्री जैकलीन ने उनके बारे में अपमानजनक बयान दिया है। ये बयान 'गलत इरादे' से दिए गए। उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए इन बयानों को मीडिया हाउस के पास भेजा गया।
नोरा फातेही ने जैकलीन के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज कराया है।
- ठगी मामले में अभिनेत्री नोरा फातेही ने जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ केस दर्ज कराया है
- फातेही का कहना है कि उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए जैकलीन ने बयान दिया
- ठग सुकेश चंद्रशेखर मामले में दायर है अर्जी, 21 जनवरी को कोर्ट के सामने आएगा केस
अर्जी सुनवाई योग्य है कि नहीं, इस पर होगा फैसला
संबंधित खबरें
शिकायत की यह अर्जी सुनवाई के लिए चीफ मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट स्निग्धा सरवरिया के पास आया था। उन्होंने यह केस मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट कपिल गुप्ता के पास भेज दिया। जबकि गुप्ता ने यह मामला सुनवाई के लिए 21 जनवरी की तारीख तय की। कोर्ट इस दिन यह देखेगा कि यह शिकायत सुने जाने योग्य है कि नहीं। अभिनेत्री फातेही 21 जनवरी को कोर्ट के समक्ष पेश हो सकती है।
'मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश'
गत 12 दिसंबर को दर्ज अपनी शिकायत में नोरा ने कहा है कि अभिनेत्री जैकलीन ने उनके बारे में अपमानजनक बयान दिया है। ये बयान 'गलत इरादे' से दिए गए। उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए इन बयानों को मीडिया हाउस के पास भेजा गया। शिकायत में दावा किया गया है कि फर्नांडिस ने सुकेश से उपहार लेने की जो बात कही है, वह गलत है।
ठगी मामले में आरोपी हैं फर्नांडिस
इस मामले में कोर्ट ने आरोपी फर्नांडिस को गत 15 नवंबर को जमानत दी। हालांकि, इस मामले में जैकलीन की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इससे पहले कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दायर पूरक चार्जशीट का संज्ञान लेते हुए फर्नांडिस को अपने सामने पेश होने के लिए कहा। ठगी के इस मामले में अभिनेत्री से कई बार पूछताछ हो चुकी है। ईडी ने अपनी पूरक चार्जशीट में फर्नांडिस को आरोपी बनाया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
दुश्मन के लिए काल बनेगा लाइट टैंक जोरावर, ऊंचे पहाड़ों पर चीन को पटखनी देने के लिए भारत ने किया सफल परीक्षण
राजनीति में आने के सवाल पर क्या बोले पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़, बताया रिटायर होने के बाद समय कैसे कटता है
सत्ता पक्ष हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार, विपक्ष बच रहा अपनी जिम्मेदारियों से; IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
'जजों की आलोचना निजी फायदे के लिए नहीं, समाज के व्यापक हित में होनी चाहिए', न्यायपालिका के अहम मुद्दों पर बोले पूर्व CJI चंद्रचूड़
Jhansi: झांसी में NIA की छापेमारी, हिरासत में मदरसा टीचर मुफ्ती खालिद, विरोध में उतरे स्थानीय लोग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited