न OTP, न बात...किए चंद ब्लैंक कॉल और खाते से उड़ गए 50 लाख, यूं Delhi में हुआ Call Fraud

Blank Call Fraud in Delhi: कहा जा रहा है कि इस वारदात के मास्टरमाइंड झारखंड के जामताड़ा (साइबर फ्रॉड के लिए कुख्यात) से हो सकते हैं। आशंका है कि जालसाजों के पास पहले ही पीड़ित के बैंक डिटेल थे और यह उन्होंने संभवतः फिशिंग या विशिंग (एक किस्म का फ्रॉड) के जरिए हासिल किए थे।

दरअसल, ब्लैंक कॉल फ्रॉड में पीड़ित के पास सिर्फ कॉल आती है, जिसमें कोई कुछ बोलता नहीं है और मिस कॉल फ्रॉड में मिस कॉल के बाद रकम खाते से निकल जाती है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

Blank Call Fraud in Delhi: देश की राजधानी नई दिल्ली में 50 लाख रुपए की जालसजी का अनोखा और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने बगैर बात किए और ओटीपी मांगे ही पीड़ित के खाते से आधा करोड़ रुपए पार कर दिए। आरोपियों की ओर से इस दौरान पीड़ित को सिर्फ ब्लैंक और मिस कॉल्स किए गए थे, जिन पर किसी की आवाज तक नहीं आई थी। शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है।

अंग्रेजी अखबार 'टीओआई' की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला दक्षिणी दिल्ली में सिक्योरिटी सर्विस फर्म (कंपनी) के डायरेक्टर से जुड़ा है। जालसाजों की ओर से उन्हें 10 अक्टूबर की शाम सात बजे से आठ बजकर 45 मिनट के बीच बार-बार सिर्फ कुछ ब्लैंक और मिस कॉल्स दी गई थीं। उन्होंने इन कॉल्स में कुछ को रिसीव किया, पर उधर से (कॉलर) कोई आवाज न आई तो उन्होंने आगे उन्हें पिक नहीं किया।

End of Article
अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed