नई दिल्ली में केजरीवाल के सामने दो दिग्गज! त्रिकोणीय हुआ मुकाबला, संदीप दीक्षित के बाद प्रवेश वर्मा ने भी कसी कमर
Delhi Assembly Election: अरविंद केजरीवाल के सामने अगर कांग्रेस संदीप दीक्षित व भाजपा प्रवेश वर्मा को टिकट देती है, तो यह सीट काफी हाईप्रोफाइल बन जाएगी। दरअसल, यहां दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री का मुकाबला दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों से हो सकता है।



अरविंद केजरीवाल के सामने संदीप दीक्षित व प्रवेश वर्मा लड़ सकते हैं चुनाव।
Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान कभी भी हो सकता है। माना जा रहा है कि फरवरी में चुनाव होंगे। ऐसे में आम आदमी पार्टी चुनावी तैयारियों में सबसे आगे दिख रही है। पार्टी ने अभी से लगभग सभी सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, उनका मुकाबला आसान नहीं दिख रहा है। इसी सीट से कांग्रेस की ओर से संदीप दीक्षित ने चुनाव लड़ने का दावा किया है, तो भाजपा ने भी अपने पत्ते खोलना शुरू कर दिए हैं। भले ही भाजपा ने अभी कैंडिडेट फाइनल न किए हों, लेकिन भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं।
एक न्यूज चैनल से बातचीत में प्रवेश वर्मा ने कहा है कि भाजपा आलाकमान ने उन्हें नई दिल्ली से चुनाव लड़ने के लिए तैयारी शुरू करने के लिए कहा है। हालांकि, हमारी सूची जारी होना अभी बाकी है। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने यहां से संदीप दीक्षित को मैदान में उतारने का फैसला किया है। ऐसे में अरविंद केजरीवाल के लिए यह मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है।
आम नहीं, खास आदमी हैं केजरीवाल- प्रवेश वर्मा
प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल खुद को आम आदमी बताते हैं, वो आम नहीं, बल्कि खास आदमी हैं। वह शीशमहल में रहते हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए कुछ भी नहीं किया है।
कड़ा हुआ मुकाबला
आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल के सामने अगर कांग्रेस संदीप दीक्षित व भाजपा प्रवेश वर्मा को टिकट देती है, तो यह सीट काफी हाईप्रोफाइल बन जाएगी। दरअसल, यहां दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री का मुकाबला दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों से हो सकता है। दरअसल, प्रवेश वर्मा पश्चिमी दिल्ली से पूर्व सांसद रह चुके हैं और पूर्व मुख्यमंत्री साहब सिंह वर्मा के बेटे हैं। इस सीट से कांग्रेस पूर्व सीएम शीला दीक्षिण के बेटे संदीप दीक्षित को मैदान में उतार सकती ळै।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
झारखंड के साहिबगंज में दो मालगाड़ियों के बीच टक्कर, लगी भीषण आग, दोनों ड्राइवरों की मौत, 4 घायल
आज की ताजा खबर 1 अप्रैल 2025 हिंदी समाचार LIVE Updates: आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम घटे, कठुआ में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा....भारत-अमेरिका के बीच 13 दिवसीय सैन्य अभ्यास आज से शुरू
J&K के कठुआ में फिर तड़तड़ाई गोलियां, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी; जंगल में 3 आतंकी फंसे
Vande Bharat: कटरा से श्रीनगर की यात्रा अब होगी मात्र 3 घंटे में, जल्द चलेगी 'वंदे भारत', यात्रा होगी और आसान
Uttarakhand News: 'औरंगजेबपुर' अब कहलाएगा 'शिवाजी नगर', CM धामी ने कई जगहों के नाम बदले, देखें पूरी List
YONO SBI Login: भूल गए YONO SBI का यूजरनेम-पासवर्ड, जानें रीसेट करने का आसान तरीका
बिहार में आज से सस्ती हो गई बिजली! ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा फायदा, स्मार्ट मीटर लगाने वालों की होगी बड़ी बचत
Fauji: बॉलीवुड की इस हसीना संग ऑनस्क्रीन रोमांस करते दिखाई देंगे Prabhas !! Hanu Raghavapudi ने किया कमाल
जयपुर से दिल्ली का सफर होगा महंगा, NHAI ने फिर बढ़ाया टोल, आज से दरें लागू
जिंदा रहने के लिए यहां के लोग ले रहे हैं जंगलों में ट्रेनिंग, 25 साल तक चलने वाले खाने का कर रहे इंतजाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited