नई दिल्ली में केजरीवाल के सामने दो दिग्गज! त्रिकोणीय हुआ मुकाबला, संदीप दीक्षित के बाद प्रवेश वर्मा ने भी कसी कमर

Delhi Assembly Election: अरविंद केजरीवाल के सामने अगर कांग्रेस संदीप दीक्षित व भाजपा प्रवेश वर्मा को टिकट देती है, तो यह सीट काफी हाईप्रोफाइल बन जाएगी। दरअसल, यहां दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री का मुकाबला दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों से हो सकता है।

अरविंद केजरीवाल के सामने संदीप दीक्षित व प्रवेश वर्मा लड़ सकते हैं चुनाव।

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान कभी भी हो सकता है। माना जा रहा है कि फरवरी में चुनाव होंगे। ऐसे में आम आदमी पार्टी चुनावी तैयारियों में सबसे आगे दिख रही है। पार्टी ने अभी से लगभग सभी सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, उनका मुकाबला आसान नहीं दिख रहा है। इसी सीट से कांग्रेस की ओर से संदीप दीक्षित ने चुनाव लड़ने का दावा किया है, तो भाजपा ने भी अपने पत्ते खोलना शुरू कर दिए हैं। भले ही भाजपा ने अभी कैंडिडेट फाइनल न किए हों, लेकिन भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं।

एक न्यूज चैनल से बातचीत में प्रवेश वर्मा ने कहा है कि भाजपा आलाकमान ने उन्हें नई दिल्ली से चुनाव लड़ने के लिए तैयारी शुरू करने के लिए कहा है। हालांकि, हमारी सूची जारी होना अभी बाकी है। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने यहां से संदीप दीक्षित को मैदान में उतारने का फैसला किया है। ऐसे में अरविंद केजरीवाल के लिए यह मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है।

आम नहीं, खास आदमी हैं केजरीवाल- प्रवेश वर्मा

प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल खुद को आम आदमी बताते हैं, वो आम नहीं, बल्कि खास आदमी हैं। वह शीशमहल में रहते हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए कुछ भी नहीं किया है।

End Of Feed