Holi के दिन भी सिसोदिया को 'राहत नहीं': CBI के बाद अब ED से होगा सामना, तिहाड़ में खूंखार अपराधियों के बीच हैं बंद

Delhi Excise Policy: दरअसल, देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई ने इस मामले में सिसोदिया को पिछले महीने गिरफ्तार किया था और फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं।

Manish Sisodia

मनीष सिसोदिया दिल्ली के डिप्टी सीएम रह चुके हैं। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Delhi Excise Policy: दिल्ली में आबकारी नीति से जुड़े मसले को लेकर होली दहन के दिन भी आम आदमी पार्टी (आप) को राहत नहीं मिलती दिखी। ऐसा इसलिए, क्योंकि दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से सामना होगा। मंगलवार (सात मार्च, 2023) को ईडी के अफसर उनसे शहर की तिहाड़ जेल में पूछताछ करेंगे।

अधिकारी के अनुसार, "आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी जेल में बंद पूर्व डिप्टी सीएम और सीएम अरविंद केजरीवाल के करीबी सहयोगी सिसोदिया का बयान दर्ज करेगा।" ईडी अफसर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (धन शोधन रोकथाम कानून) के तहत सिसोदिया का बयान दर्ज करने के लिए दोपहर को तिहाड़ जेल पहुंचेंगे।

तिहाड़ के सेल में कैसा कटा पहला दिन?समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 51 साल के सिसोदिया को तिहाड़ जेल के सीनियर सिटिजन सेल में रखा गया है। वह जेल नंबर-1 के वॉर्ड नंबर-9 में बंद हैं। फिलहाल वह वहां अकेले हैं और सीसीटीवी सर्विलांस में हैं। हालांकि, आने वाले समय में उनके सेल में कोई और कैदी आएगा। वैसे, उनके वॉर्ड में अलग-बगल कई खूंखार अपराधी बंद हैं। जेल में उन्हें 'स्पर्श किट' भी मुहैया कराई गई थी, जिसमें मंजन, साबुन, टूथब्रश और रोजमर्रा में काम आने वाले जरूरी सामान थे। शाम छह से साढ़े सात बजे के बीच उन्हें डिनर में चपाती, चावल और आलू मटर परोसा गया था।

जेल में पढ़ने को मांगी थी भगवत गीतादिल्ली के एक कोर्ट ने आबकारी घोटाला मामले में सोमवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। सिसोदिया की मांग पर उन्हें जेल में भगवद गीता, चश्मा और दवा आदि ले जाने की मंजूरी दी गई और तिहाड़ जेल के अधिकारियों को विपश्यना (ध्यान) की अनुमति देने के उनके अनुरोध पर विचार करने का निर्देश दिया। दरअसल, सीबीआई ने 2021-22 की शराब नीति तैयार करने और इसके कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था, पर यह नीति अब रद्द की जा चुकी है।

एक शराब कारोबारी अरेस्ट, यह ED की 11वीं गिरफ्तारीइस बीच, समाचार एजेंसी पीटीआई को इस बारे में मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि संघीय जांच एजेंसी ने मामले में एक और गिरफ्तारी की है। हैदराबाद के शराब कारोबारी अरुण रामचंद्र पिल्लई को हिरासत में लिया गया है। सूत्रों की मानें तो पिल्लई स्थानीय कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां ईडी पूछताछ के लिए उनकी हिरासत देने का अनुरोध करेगी। वैसे, ईडी की ओर से इस मामले में यह 11वीं गिरफ्तारी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited