सिसोदिया के लिए सड़क पर AAP का संग्राम! हिरासत में संजय सिंह, केजरीवाल बोले- जेल के ताले टूटेंगे, मनीष छूटेंगे
दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से आबकारी नीति मामले में सीबीआई अफसरों ने सोमवार को पूछताछ चालू की। अधिकारियों के अनुसार, वह सुबह सवा 11 बजे सीबीआई हेडक्वार्टर पहुंचे थे और उन्हें सीधे पहली मंजिल पर भ्रष्टाचार रोधी शाखा के कार्यालय ले जाया गया।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।
दिल्ली में एक्साइज पॉलिसी को लेकर सोमवार (17 अक्टूबर, 2022) को भी बवाल और सियासत का दौर देखने को मिला। एक तरफ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की पूछताछ का सामना कर रहे थे तो दूसरी ओर आप के विधायक, नेता और कार्यकर्ता उनके समर्थन में सड़क पर संग्राम छेड़ रहे थे।
इस बीच, पार्टी के सीनियर नेता संजय सिंह को हिरासत में ले लिया गया। साथ ही कुछ और नेताओं को बस में जबरन भर कर पुलिस अपने साथ ले गई। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने सिंह को निषेधाज्ञा का कथित तौर पर उल्लंघन करने के लिए सीबीआई मुख्यालय के बाहर हिरासत में लिया।
वहीं, दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, "जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे।" उन्होंने इससे पहले एक अन्य ट्वीट में कहा- आठ दिसंबर, 2022 को गुजरात के नतीजे आएंगे। ये लोग तब तक मनीष को जेल में रखेंगे, ताकि वह गुजरात चुनाव में प्रचार के लिए न जा पाएं।
उधर, पूछताछ से पहले सिसोदिया ने दावा किया था कि उनके खिलाफ मामला ‘‘फर्जी’’ है। सीबीआई दफ्तर जाने के क्रम में सिसोदिया दो जगह रुके। उन्होंने पार्टी मुख्यालय में आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह गिरफ्तारी से नहीं डरते हैं। वह बोले, ‘‘मैंने बापू को श्रद्धांजलि दी, जिनके खिलाफ भी फर्जी मामले दर्ज किए गए थे। भाजपा मुझे झूठे मामले में जेल भेजना चाहती है। मुझे गर्व है कि मैं इस देश के कुछ काम आऊंगा।’’
उन्होंने आगे दावा किया कि भाजपा गुजरात में आप की ‘‘लोकप्रियता’’ से घबरा गई है इसलिए उनसे पूछताछ और संभावित गिरफ्तारी की जा रही है। हर गुजराती अब जाग गया है और वहां हर कोई अच्छे स्कूलों, अस्पतालों, नौकरियों और बिजली के लिए प्रचार कर रहा है। दरअसल, सिसोदिया से अब खत्म हो चुकी आबकारी नीति 2021-22 के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं के संबंध में सीबीआई पूछताछ कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
PM मोदी का विशाखापत्तनम में रोड शो, CM नायडू और पवन कल्याण भी रहे मौजूद; लगे 'मोदी-मोदी' के नारे
Tirupati Mandir Stampede: तिरुपति मंदिर में मची भगदड़, 7 लोगों की मौत; 25 घायल
SPADEX Mission: फिर टली स्पैडेक्स मिशन की डॉकिंग, ISRO ने बताई इसके पीछे की वजह
One Nation,One Election: विपक्षी सांसदों ने एक साथ चुनाव कराने पर सवाल उठाए, BJP ने किया बचाव
जम्मू में पिस्तौलधारियों ने तड़तड़ाई गोलियां; दो युवक घायल, इलाके में फैली सनसनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited