Delhi: शराब घोटाले में अब इलेक्ट्रॉनिक याचिका भेज सकेगा ED, दिल्ली हाईकोर्ट ने दे दी मंजूरी
Delhi Excise Policy Case: दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय को अपील को स्वीकार लिया। उच्च न्यायालय ने ईडी को इलेक्ट्रॉनिक याचिका भेजने की अनुमति दे दी है। अदालत ने कहा कि यदि कोई आरोपी भौतिक प्रति मांगेगा तो उसके अनुरोध पर विचार किया जएगा।
दिल्ली हाई कोर्ट (File Photo)
Delhi High Court allows sending of Electronic Plea to ED: दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को 2021-22 की आबकारी नीति से संबंधित कथित धनशोधन मामले में निचली अदालत के आदेश के खिलाफ उसकी याचिका 35 आरोपियों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से भेजने की अनुमति दे दी, क्योंकि इससे जनता के पैसे की बचत होगी।
आरोपियों और उनके वकीलों को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम याचिका भेजने की मंजूरी
प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि सभी आरोपियों को 1500 पन्नों की अपील भेजने में करीब तीन लाख रुपये की बचत होगी। न्यायमूर्ति मनोज कुमार ओहरी ने आरोपियों और उनके वकीलों को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से याचिका की प्रति भेजने को लेकर जांच एजेंसी का अनुरोध स्वीकार कर लिया।
कोई आरोपी भौतिक प्रति मांगेगा तो उसके अनुरोध पर किया जएगा विचार
अदालत ने कहा कि यदि कोई आरोपी भौतिक प्रति मांगेगा तो उसके अनुरोध पर विचार किया जएगा। उच्च न्यायालय ने इससे पहले आप नेताओं अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह समेत 40 आरोपियों से प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर जवाब मांगा था।
प्रवर्तन निदेशालय ने निचली अदालत के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमें उसे मामले में आरोपियों को 'असंबद्ध दस्तावेज' मुहैया कराने का निर्देश दिया गया था। ये ऐसे दस्तावेज हैं जिनका इस्तेमाल अभियोजन पक्ष ने अपने मामले के समर्थन में नहीं किया है। दिल्ली के आबकारी नीति मामले में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत आम आदमी पार्टी (आप) के कई दिग्गज नेता जेल की सलाखों के पीछे जा चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें
RLD News: जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल ने अपने सभी पार्टी प्रवक्ताओं को हटाया! ये है वजह
भटक गई गोवा जाने वाली वंदे भारत ट्रेन, और फिर यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी
Maharashtra: राहुल गांधी ने परभणी का किया दौरा, न्यायिक हिरासत में मारे गए व्यक्ति के परिवार से की मुलाकात
अल्लू अर्जुन के घर पर हमले के आरोपियों को मिली जमानत, BRS का दावा- आरोपी सीएम रेड्डी का करीबी
हमारा प्रयास है कि हर क्षेत्र में महिलाएं आत्मनिर्भर बनें- 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांट बोले पीएम मोदी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited