Delhi Excise Policy Case: ED का बड़ा एक्शन, दिल्ली शराब नीति मामले में शरद रेड्डी गिरफ्तार

Delhi Excise Policy Case: दिल्ली शराब नीति घोटाले में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया भी ईडी के निशाने पर हैं। उनके ठिकानों पर छापेमारी भी की जा चुकी है । सिसोदिया के खिलाफ इस मामले में सीबीआई एफआईआर भी दर्ज कर चुकी है। शराब नीति घोटाले में पहले भी गिरफ्तारी हो चुकी है।

Delhi Excise Policy Case: दिल्ली शराब घोटाले में ईडी (ED) ने बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में अब शरद रेड्डी को गिरफ्तार किया गया है। शरद को विजया साई रेड्डी का बेहद करीबी माना जाता है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने कथित दिल्ली शराब घोटाले के सिलसिले में एक और व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

संबंधित खबरें

सवालों के घेरे में सिसोदिया

संबंधित खबरें

टाइम्स नाउ के भवतोष सिंह के अनुसार शरद रेड्डी हैदराबाद स्थित अरबिंदो फार्मा लिमिटेड के निदेशक हैं। रेड्डी का मनीष सिसोदिया के साथ भी कथित तौर पर गहरा संबंध है। अरबिंदो फार्मा के निदेशक शरद रेड्डी दिल्ली शराब नीति मामले में एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किए जाने वाले दूसरे व्यक्ति हैं। जांच एजेंसी ने पहले उनके परिसर की तलाशी ली थी और उनसे दो बार पूछताछ की थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed