Delhi Excise Policy Case: ED का बड़ा एक्शन, दिल्ली शराब नीति मामले में शरद रेड्डी गिरफ्तार
Delhi Excise Policy Case: दिल्ली शराब नीति घोटाले में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया भी ईडी के निशाने पर हैं। उनके ठिकानों पर छापेमारी भी की जा चुकी है । सिसोदिया के खिलाफ इस मामले में सीबीआई एफआईआर भी दर्ज कर चुकी है। शराब नीति घोटाले में पहले भी गिरफ्तारी हो चुकी है।
Delhi Excise Policy Case: दिल्ली शराब घोटाले में ईडी (ED) ने बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में अब शरद रेड्डी को गिरफ्तार किया गया है। शरद को विजया साई रेड्डी का बेहद करीबी माना जाता है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने कथित दिल्ली शराब घोटाले के सिलसिले में एक और व्यक्ति को हिरासत में लिया है।संबंधित खबरें
सवालों के घेरे में सिसोदियासंबंधित खबरें
टाइम्स नाउ के भवतोष सिंह के अनुसार शरद रेड्डी हैदराबाद स्थित अरबिंदो फार्मा लिमिटेड के निदेशक हैं। रेड्डी का मनीष सिसोदिया के साथ भी कथित तौर पर गहरा संबंध है। अरबिंदो फार्मा के निदेशक शरद रेड्डी दिल्ली शराब नीति मामले में एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किए जाने वाले दूसरे व्यक्ति हैं। जांच एजेंसी ने पहले उनके परिसर की तलाशी ली थी और उनसे दो बार पूछताछ की थी।संबंधित खबरें
दिनेश अरोड़ा बन चुका है सरकारी गवाहसंबंधित खबरें
इस मामले में मनीष सिसोदिया के सहयोगी दिनेश अरोड़ा पहले ही सरकारी गवाह बनने के लिए तैयार हो चुका है। अरोड़ा का ये कदम डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि आरोपी दिनेश अरोड़ा ने खुद से सरकारी गवाह बनने की इजाजत मांगी है। दिनेश अरोड़ा ने शपथ ली है कि वह बिना किसी दबाव के सरकारी गवाह बनना चाहता है।संबंधित खबरें
ऐसे सामने आया था मामलासंबंधित खबरें
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में अब तक कई छापेमारी कर चुका है। सितंबर में, इसने इंडोस्पिरिट नाम की एक शराब निर्माण कंपनी के प्रबंध निदेशक समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया था। एलजी के दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद आबकारी योजना जांच के दायरे में आ गई। उपराज्यपाल ने इस मामले में 11 आबकारी अधिकारियों को भी निलंबित कर दिया था।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited