क्या अब ED के सामने पेश होंगे अरविंद केजरीवाल? मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चौथी बार मिला समन

Delhi News Today: दिल्ली के आबकारी नीति मामले में ईडी और केजरीवाल के बीच का घमासान जारी है। एक अधिकारी ने बताया है कि ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चौथा समन जारी किया, उन्हें दिल्ली आबकारी नीति मामले में 18 जनवरी को जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा।

सीएम केजरीवाल को ईडी का चौथा नोटिस।

ED Summon to Arvind Kejriwal: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चौथी बार समन जारी किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल (55) को 18 जनवरी को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।

अरविंद केजरीवाल को चौथा समन

केजरीवाल तीन जनवरी को तीसरी बार ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। जिसके बाद ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को चौथा समन जारी किया। इससे पहले मुख्यमंत्री को समन जारी कर पिछले वर्ष दो नवंबर, 21 दिसंबर और इस साल तीन जनवरी को भी पेश होने के लिए कहा गया था।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में होगी पूछताछ

शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी सीएम केजरीवाल से पूछताछ करना चाहती है। आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को ईडी की ओर से यह चौथा नोटिस है। इससे पहले केजरीवाल ने ईडी के पहले के समन को ‘अवैध’और ‘राजनीति से प्रेरित’ बताया था।

End Of Feed