केजरीवाल आज नहीं होंगे ED के सामने पेश, बोले- नोटिस गैरकानूनी, BJP के कहने पर भेजा गया

ईडी ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए केजरीवाल को बुलाया है। सीबीआई ने इस मामले में दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को इसी साल फरवरी में गिरफ्तार किया था।

अरविंद केजरीवाल

Delhi Excise policy: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पूछताछ के लिए पेश होना है। सीबीआई ने लगभग छह महीने पहले इस मामले में केजरीवाल से लगभग नौ घंटे पूछताछ की थी। ईडी ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए केजरीवाल को बुलाया है।

केजरीवाल ने भेजा जवाब

पेशी को लेकर केजरीवाल ने ईडी को जवाब भेजा है। केजरीवाल ने कहा है कि नोटिस गैर कानूनी और राजनीति से प्रेरित है। बीजेपी के कहने पर नोटिस भेजा गया है। नोटिस इसलिए भेजा गया ताकि मैं चार राज्यों में चुनाव प्रचार न कर पाऊं। ईडी तुरंत नोटिस वापस ले। सीएम केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि वह आज ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। वह आज पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ मध्य प्रदेश के सिंगरौली में रोड शो करेंगे।

मनीष सिसोदिया फरवरी में गिरफ्तार

सीबीआई ने इस मामले में दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को इसी साल फरवरी में गिरफ्तार किया था। ईडी ने तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद नौ मार्च को सीबीआई की प्राथमिकी से जुड़े धनशोधन मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। इस सप्ताह की शुरुआत में उच्चतम न्यायालय ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। सीबीआई ने कथित शराब घोटाले में अप्रैल में केजरीवाल से पूछताछ की थी, जिस दौरान उनसे लगभग 56 सवाल पूछे गए थे। पूछताछ के बाद केजरीवाल ने पूरे मामले को मनगढ़ंत और आप को खत्म करने का प्रयास करार दिया था।

End Of Feed