ईडी की दलीलों के सामने मनीष सिसोदिया हुए पस्त, जांच एजेंसी ने किए अहम खुलासे

मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया के रिमांड पेपर में प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने कई अहम खुलासे किये। ED ने कहा कि अभी तक की जांच और उपलब्ध सामग्री के आधार पर यह स्पष्ट है कि मनीष सिसोदिया आबकारी नीति बनाने की प्रक्रिया में शमिल थे। मनीष सिसोदिया के बयान में विसंगतियों का हवाला भी दिया।

Manish Sisodia Arrest updates: दिल्ली आबकारी मामले में डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अदालत से ईडी ने 10 दिन की रिमांड की अपील की थी जिसके बाद ईडी को सात दिन की रिमांड मिली। इसके साथ ही सीबीआई द्वारा गिरफ्तार मामले में बेल अर्जी पर सुनवाई टल गई है। अदालत के सामने ईडी और मनीष सिसोदिया के वकीलों के बीच जबरदस्त जिरह हुई। सिसोदिया के वकील ने कहा कि इस बात के क्या सबूत हैं कि उनके मुवक्किल ने पैसे लिए तो ईडी के वकीलों से सभी तारों को एक साथ जोड़ते हुए कहा कि रिश्वत लेने की चेन बहुत लंबी है। उनके पास इस बात के पुख्ता प्रमाण हैं कि सिसोदिया की मिलीभगत थी।

ईडी ने अदालत के सामने रखे ये तथ्य

जब मनीष सिसोदिया पूछा गया कि थोक विक्रेता के लाभ मार्जिन को 12% पर रखने के लिए तर्क और गणना क्या थी? तो सिसदिया ने कहा कि चूंकि 2020-21 की पिछली नीति में 5% लाभ मार्जिन की गणना सही थी नहीं थी, इसलिए GOM ने उसको 12% तक बढ़ा दिया, ED ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने अपने बयान में कहा कि 12% लाभ मार्जिन का निर्णय तत्कालीन उत्पाद आयुक्त को ड्राफ्ट बनाने में शामिल करने के लिए दिया गया था, हालांकि तत्कालीन उत्पाद आयुक्त ने पहले ही बयान में कहा था कि GOM या मनीष सिसोदिया से थोक विक्रेताओं को 12% का लाभ मार्जिन रखने के लिए कोई चर्चा या निर्देश नहीं था। ED ने कहा यह स्पष्ट रूप से सिसोदिया द्वारा दिया गया झूठा बयान है।

सिसोदिया ने अपने पीए के फोन का किया इस्तेमाल

प्रवर्तन निदेशालय के वकील ने कहा कि मोबाइल फोन में जमा डिजिटल डेटा को नष्ट करने के लिए नए तरीके तैयार किये। ED ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने अपने पी. एस. एच. देवेंद्र शर्मा के नाम से सिम के का इस्तेमाल किया बल्कि विभिन्न नामों पर खरीदे गए मोबाईल फोन का इस्तेमाल भी किया। ED ने कहा कि जिस तरह से सबूतों और साक्ष्यों को नष्ट किया गया उससे यही अनुमान निकलता है कि मनीष सिसोदिया ने धनशोधन के अपराध के साक्ष्य को नष्ट करने के सचेत प्रयास किया

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited