Delhi के डिप्टी CM का दावा- मेरे PA को उठा ले गई ED टीम; BJP बोली- AAP वाले परेशान क्यों हो जाते हैं?

इस बीच, बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने एक हिंदी न्यूज चैनल को बताया- कानून तो अपना काम करेगा। आप के नेता परेशान क्यों हो जाते हैं? अगर कुछ नहीं किया होगा, तो छूठ जाएंगे, किया होगा तो नहीं बचेंगे।

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया। (फाइल)

दिल्ली के डिप्टी सीएम और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी सहयोगी मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि उनके पीए (पर्सनल असिस्टेंट) अरेस्ट कर लिए गए हैं। शनिवार (पांच नवंबर, 2022) को उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम उठा ले गई।

संबंधित खबरें

उन्होंने यह जानकारी ट्वीट करते हुए दी और लिखा, "इन्होंने झूठी FIR कर मेरे घर रेड करवाई, बैंक लॉकर तलाश लिए, मेरे गाँव में जाँच कर ली लेकिन मेरे ख़िलाफ़ कहीं कुछ नहीं मिला। आज इन्होंने मेरे PA के घर पर ईडी की रेड करी वहाँ भी कुछ नहीं मिला तो अब उसको गिरफ़्तार कर के ले गये है। भाजपा वालों! चुनाव में हार का इतना डर।"

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed