दिल्ली की सुरक्षा पर केजरीवाल ने गृह मंत्री को लिखा पत्र, मिलने का समय मांगा, बोले-अपराध से हो रही राजधानी की पहचान
Arvind Kejriwal letter to Amit Shah: दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर आम आदम पार्टी (AAP) के संयोजक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था का हवाला दिया है। साथ ही इस मुद्दे पर उनसे मुलाकात का समय मांगा है।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव फरवरी में होंगे।
Arvind Kejriwal letter to Amit Shah: दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर आम आदम पार्टी (AAP) के संयोजक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था का हवाला दिया है। साथ ही इस मुद्दे पर उनसे मुलाकात का समय मांगा है। अपने इस पत्र में AAP नेता ने कहा है कि राजधानी की कानून-व्यवस्था केंद्र सरकार के अधीन है लेकिन इसे अब अपराध की राजधानी के नाम से जाना जा रहा है। उन्होंने कहा है कि भारत के 19 मेट्रो शहरों में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में दिल्ली पहले स्थान पर है।
केजरीवाल ने कहा कि हत्या के मामलों में भी दिल्ली पहले पायदान पर है। यहां जबरन वसूली वाले गैंग सक्रिय हो गए हैं। एयरपोर्ट और स्कूल को धमकियां मिल रहीं हैं तो ड्रग्स से जुड़े अपराधों में 350% की वृद्धि हो गई है। दिल्ली में लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली
दिल्ली के एक स्कूल को शनिवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल भेजे जाने की यह तीसरी घटना है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया, ‘हमें सुबह छह बजकर नौ मिनट पर दिल्ली पब्लिक स्कूल आरके पुरम में बम की धमकी मिलने के बारे में फोन आया।’अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग, स्थानीय पुलिस, श्वान दस्ता और बम निरोधक दस्ता स्कूल पहुंचा और तलाश अभियान शुरू किया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला लेकिन तलाश अभियान जारी है। शुक्रवार को करीब 30 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां ईमेल के जरिए मिलीं थीं जिसके बाद कई एजेंसियों ने स्कूल परिसरों की तलाशी ली। इससे पहले सोमवार को कम से कम 44 स्कूलों को इसी तरह के ईमेल मिले थे। तलाश के दौरान कुछ भी संदिग्ध न मिलने पर पुलिस ने इन धमकियों को अफवाह बताया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आलोक कुमार राव author
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited