जहांगीरपुरी हिंसाः आरोपी अंसार-जाकिर फिर गिरफ्तार, पुलिस बोली- इलाके में बिगाड़ना चाहते थे माहौल
Jahangirpuri Violence: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में इसी साल अप्रैल में रामनवमी में जुलूस के दौरान हिंसा भड़क गई थी। मास्टरमाइंड में से एक अंसार को शुक्रवार (चार नवंबर, 2022) को कोर्ट ने जमानत दी थी।
Jahangirpuri Violence केस में अंसार शेख आरोपी है। (फाइल)
रविवार (छह नवंबर, 2022) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की ओर से बताया गया कि चार लोगों के खिलाफ ऐहतियाती कदम उठाया गया है। इन चारों लोगों को पुलिस ने जहांगीरपुरी इलाके में शांति व्यवस्था को खतरे में डालने की कोशिश करने को लेकर गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों में जहांगीपुरी हिंसा का आरोपी जाकिर और मुख्य आरोपी अंसार शामिल है।
दिल्ली की एक निचली अदालत ने इस हिंसा के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक को शुक्रवार (चार नवंबर, 2022) को यह कहते हुए बेल दे दी थी कि मामले में आरोपपत्र पहले ही दायर किया जा चुका है और सुनवाई पूरी होने में काफी समय लगेगा।
मोहम्मद अंसार की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार ने कहा था, "आरोपी मोहम्मद अंसार की जमानत याचिका इस अदालत की संतुष्टि के लिए 25,000 रुपये के जमानती बॉण्ड और इतनी ही राशि के निजी मुचलके की शर्त के साथ स्वीकार की जाती है।"
कोर्ट ने कहा था कि आरोपी के संबंध में जांच पूरी हो चुकी है और आरोपपत्र पहले ही दायर किया जा चुका है। सुनवाई पूरी होने में लंबा समय लगेगा और आरोपी को न्यायिक हिरासत में रखने से कोई मकसद पूरा नहीं होगा। जज ने यह भी कहा कि मामले के कुछ सह-आरोपियों को इस अदालत के साथ-साथ दिल्ली उच्च न्यायालय ने भी जमानत दे दी है।
दरअसल, इस साल 16 अप्रैल को जहांगीरपुरी में दो समुदायों के बीच झड़प हो गई थी और इस दौरान कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था। इस हिंसा में स्थानीय लोगों के अलावा कई पुलिस कर्मी भी घायल हुए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited