G-20 के बीच दिल्ली में लगे लंगूरों के आदमकद कटआउट, वजह आपको चौंका देगी

भारत अगले सप्ताह के अंत में नई दिल्ली में जी20 देशों के समूह के नेताओं का जमावड़ा लगने जा रहा है। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन सहित कई बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे।

Langurs

दिल्ली में लंगूरों के कटआउट

Cutouts Of Langurs in Delhi: पिछले कुछ दिनों में नई दिल्ली के कई हिस्सों में लंगूरों के आदमकद कटआउट लग गए हैं। एक बार आप इन्हें देखेंगे तो जरूर चौकेंगे और मन में सवाल आएगा कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। दरअसल, ऐसी कवायाद अगले सप्ताह दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर हो रही है। छोटे बंदरों के उत्पात को रोकने के लिए अधिकारियों ने ये कदम उठाया है। राजधानी के कई इलाकों में रीसस बंदर एक खतरा बन गए हैं, जो आपको व्यस्त सड़कों पर दौड़ते नजर आ जाएंगे। ये खुद को और गाड़ी चलाने वाले दोनों की जान जोखिम में डालते हैं और अक्सर पैदल चलने वालों पर हमला करते हैं।

ये भी पढ़ें- पुतिन-जिनपिंग की जुगलबंदी, नक्शे के बहाने क्या चीन भी करेगा G-20 से किनारा ?

बंदरों को डराने के लिए लगाए पोस्टर

अधिकारियों ने कहा कि काले चेहरे वाला लंगूरों का इस्तेमाल इन छोटे लाल रंग के बंदरों को डराने के लिए किया जाता है। रायटर्स की खबर के मुताबिक, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष, सतीश उपाध्याय ने कहा कि हम उन्हें नुकसान नहीं पहुंचा सकते या उन्हें हटा नहीं सकते, हमारा एकमात्र विकल्प उन्हें उनके क्षेत्रों तक ही सीमित रखना है। प्रमुख सड़कों और उन स्थानों पर जहां बंदर अक्सर आते हैं, लंगूरों के कटआउट लगाने के अलावा एनडीएमसी ने 30 से 40 लोगों को तैनात किया है जो उनकी आवाज की नकल करते हैं ताकि यह लगे कि लंगूर वास्तव में मौजूद हैं और आसपास ही घूम रहे हैं।

बंदरों को रोकने के कई उपाय

इसके अलावा, अधिकारियों ने जंगली क्षेत्रों में बंदरों को भोजन उपलब्ध कराना भी शुरू कर दिया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे शहर की तरफ न आएं। उपाध्याय ने कहा, हमने पिछले एक हफ्ते में शहर में ये कटआउट लगाना शुरू कर दिया है और पहले से ही इसका अच्छा असर दिख रहा है। बंदरों ने उन इलाकों में जाना बंद कर दिया है जहां ये कटआउट लगे हैं। यह पहली बार नहीं है कि नई दिल्ली ने किसी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान अपनी बंदरों की समस्या को हल करने के लिए लंगूरों के विकल्प का रुख किया है। जब 2010 में शहर में राष्ट्रमंडल खेल आयोजित हुए थे तो असली लंगूरों को ही किराये पर लिया गया था और ड्यूटी पर लगाया गया था।

जी-20 में आएंगे दुनियाभर से दिग्गज नेता

भारत अगले सप्ताह के अंत में नई दिल्ली में जी20 देशों के समूह के नेताओं का जमावड़ा लगने जा रहा है। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सहित बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे। इस दौरान छोटे बंदर उत्पात मचा सकते हैं। ये बंदर राजधानी भर में पाए जाते हैं, सड़कों पर बेलगाम दौड़ते हैं, छतों के बीच उछलते हैं, अफरातफरी पैदा करते हैं और कभी-कभी पैदल चलने वालों पर हमला कर देते हैं।

जी-20 के मद्देनजर सरकार बडे़ पैमाने पर सौंदर्यीकरण अभियान चला रही है। दीवारों पर नए सिरे से पेंटिंग हो रही है, पेड़ लगाए जा रहे हैं और शहर भर के प्रमुख क्षेत्रों में रंगीन फूल और गमले लगाए जा रहे हैं। अधिकारियों ने यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं कि बंद इन कोशिशों को बर्बाद न कर दें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited