G-20 के बीच दिल्ली में लगे लंगूरों के आदमकद कटआउट, वजह आपको चौंका देगी

भारत अगले सप्ताह के अंत में नई दिल्ली में जी20 देशों के समूह के नेताओं का जमावड़ा लगने जा रहा है। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन सहित कई बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे।

दिल्ली में लंगूरों के कटआउट

Cutouts Of Langurs in Delhi: पिछले कुछ दिनों में नई दिल्ली के कई हिस्सों में लंगूरों के आदमकद कटआउट लग गए हैं। एक बार आप इन्हें देखेंगे तो जरूर चौकेंगे और मन में सवाल आएगा कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। दरअसल, ऐसी कवायाद अगले सप्ताह दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर हो रही है। छोटे बंदरों के उत्पात को रोकने के लिए अधिकारियों ने ये कदम उठाया है। राजधानी के कई इलाकों में रीसस बंदर एक खतरा बन गए हैं, जो आपको व्यस्त सड़कों पर दौड़ते नजर आ जाएंगे। ये खुद को और गाड़ी चलाने वाले दोनों की जान जोखिम में डालते हैं और अक्सर पैदल चलने वालों पर हमला करते हैं।

बंदरों को डराने के लिए लगाए पोस्टर

अधिकारियों ने कहा कि काले चेहरे वाला लंगूरों का इस्तेमाल इन छोटे लाल रंग के बंदरों को डराने के लिए किया जाता है। रायटर्स की खबर के मुताबिक, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष, सतीश उपाध्याय ने कहा कि हम उन्हें नुकसान नहीं पहुंचा सकते या उन्हें हटा नहीं सकते, हमारा एकमात्र विकल्प उन्हें उनके क्षेत्रों तक ही सीमित रखना है। प्रमुख सड़कों और उन स्थानों पर जहां बंदर अक्सर आते हैं, लंगूरों के कटआउट लगाने के अलावा एनडीएमसी ने 30 से 40 लोगों को तैनात किया है जो उनकी आवाज की नकल करते हैं ताकि यह लगे कि लंगूर वास्तव में मौजूद हैं और आसपास ही घूम रहे हैं।

बंदरों को रोकने के कई उपाय

इसके अलावा, अधिकारियों ने जंगली क्षेत्रों में बंदरों को भोजन उपलब्ध कराना भी शुरू कर दिया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे शहर की तरफ न आएं। उपाध्याय ने कहा, हमने पिछले एक हफ्ते में शहर में ये कटआउट लगाना शुरू कर दिया है और पहले से ही इसका अच्छा असर दिख रहा है। बंदरों ने उन इलाकों में जाना बंद कर दिया है जहां ये कटआउट लगे हैं। यह पहली बार नहीं है कि नई दिल्ली ने किसी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान अपनी बंदरों की समस्या को हल करने के लिए लंगूरों के विकल्प का रुख किया है। जब 2010 में शहर में राष्ट्रमंडल खेल आयोजित हुए थे तो असली लंगूरों को ही किराये पर लिया गया था और ड्यूटी पर लगाया गया था।

End Of Feed