दिल्ली चुनाव से पहले आतिशी सरकार का बड़ा फैसला, विधायक निधि में हुई पांच करोड़ रुपये की बढ़ोतरी

Delhi News: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आतिशी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने विधायक निधि में पांच करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की है। इसका ऐलान खुद सीएम आतिशी मार्लेना ने किया है। आपको दिल्ली के विधायक निधि से जुड़ी खास बातें बताते हैं।

दिल्ली की सीएम आतिशी ने किया बड़ा ऐलान।

Delhi government increased MLA fund: आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनावों से पहले बृहस्पतिवार को वार्षिक विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि को 10 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 15 करोड़ रुपये कर दिया। मुख्यमंत्री आतिशी ने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि दिल्ली में विधायक निधि देश में सबसे अधिक है।

दिल्ली सरकार ने बढ़ाया विधायकों का फंड

उन्होंने बताया कि दिन में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में प्रति विधायक प्रति वर्ष पांच करोड़ रुपये की राशि बढ़ाने का निर्णय लिया गया। आतिशी ने कहा, “यह राशि अन्य राज्यों की तुलना में तीन गुना अधिक है।”

इसका ऐलान करते वक्त क्या बोलीं आतिशी?

CM आतिशी ने कहा कि 'दिल्ली सरकार ने विधायक फंड बढ़ाने का फैसला लिया है। इससे विधायक अपने क्षेत्र में विकास के और ज्यादा काम करा सकेंगे। दिल्ली सरकार ने विधायक फंड 10 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 15 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष कर दिया है। विधायक फंड में इतनी ज्यादा रकम देश के किसी अन्य राज्य में नहीं दी जाती है।'
End Of Feed