दिल्ली में फिर छिड़ी सरकार बनाम उपराज्यपाल की जंग, LG के फैसले को कोर्ट में चुनौती देने का प्लान

Delhi News: दिल्ली की केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए ये कहा है कि LG बस दिल्ली का काम रोकना चाहते हैं। दिल्ली संवाद एवं विकास आयोग (DDCD) को लेकर सरकार और एलजी के बीच संग्राम छिड़ गया है। आपको सारा माजरा समझाते हैं।

दिल्ली में सरकार बनाम उपराज्यपाल।

Government vs LG in Delhi: दिल्ली संवाद एवं विकास आयोग (DDCD) भंग करने को लेकर केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल के बीच की लड़ाई अब खुलकर सामने आ चुकी है। दिल्ली सरकार ने इस मुद्दे को अदालत में उठाने का फैसला किया है। इस बीच ये जानकारी सामने आई है कि LG के फैसले के खिलाफ दिल्ली सरकार कोर्ट जाएगी।

दिल्ली में फिर छिड़ी एलजी बनाम सरकार की जंग

दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) के फैसले के खिलाफ दिल्ली सरकार कोर्ट जाएगी। DDCD भंग करने पर कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि LG बताएं कि उनकी नियुक्ति के लिए केंद्र ने कहां इश्तिहार निकला था। LG का टेस्ट और इंटरव्यू किसने लिया जो उन्हें नियुक्त किया।

केजरीवाल के मंत्री ने एलजी पर लगाया गंभीर आरोप

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि केंद्र सरकार और भाजपा की राज्यों में कमीशन और बोर्ड में हमेशा इसी तरह नियुक्ति होती है। उन्होंने ये आरोप लगाया कि LG बस दिल्ली का काम रोकना चाहते हैं। आपको बता दें, DDCD मुख्यमंत्री के के अधीन आता है।

End Of Feed