Delhi: पुरानी शराब नीति से मालामाल हुई दिल्ली सरकार, एक महीने में ही कमाए 768 करोड़

Delhi Excise Policy: दिल्ली में पुरानी शराब नीति लागू होने का असर सरकार के राजस्व पर साफ देखा जा सकता है। सितंबर माह में पुरानी आबकारी नीति के तहत सरकार को 768 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।

पुरानी शराब नीति से हुई सरकार की बंपर कमाई

मुख्य बातें
  • दिल्ली में पुरानी शराब नीति 1 सितंबर से हुई थी लागू
  • एक महीने में ही सरकार के राजस्व में हुई बंपर कमाई
  • आने वाले दिनों में और भी बढ़ सकती है शराब की मांग

Delhi Excise Policy News: दिल्ली में नई आबकारी नीति को लेकर बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) में पिछले कुछ महीनों से लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। बीजेपी के तीखे हमलों और केंद्रीय एजेंसियों की जांच के बीच केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal) को नई शराब नीति वापस लेनी पड़ी थी और 1 सितंबर से पुरानी शराब नीति (Old Excise Policy) को लागू करना पड़ा था। 1 सितंबर से लागू पुरानी आबकारी नीति व्यवस्था के तहत अब दिल्ली सरकार ने एक महीने में 768 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया।

संबंधित खबरें

1 सितंबर से लागू हुई थी पुरानी व्यवस्थासरकार ने 17 नवंबर, 2021 से लागू की गई अपनी नई नीति (2021-22) को वापस लेते हुए 1 सितंबर से पुरानी आबकारी व्यवस्था को लागू कर दिया था। उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने इस साल जुलाई में नई आबकारी नीति के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश थी जिसके के बाद दिल्ली सरकार द्वारा आबकारी नीति 2021-22 को वापस ले लिया गया था।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed