Work From Home करेंगे दिल्ली सरकार के 50% कर्मचारी, Air pollution को लेकर बड़ा फैसला

दिल्ली में वायु प्रदूषण (Air pollution) कई दिनों से लगातार गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। इसको देखते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने संबंधित विभागों के साथ बैठक करके फैसला किया कि दिल्ली सरकार के 50 प्रतिशत कर्मचारी Work From Home करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि प्राइवेट कंपनियों के ऑफिसों के लिए एडवाइजरी जारी की जाएगी।

केजरीवाल सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

नई दिल्ली: दिल्ली में वायु प्रदूषण (Air pollution) खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। इससे चिंतित दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार के 50 प्रतिशत कर्मचारियों को घर से काम करने (Work From Home) का आदेश दिया है। साथ ही कहा कि प्राइवेट ऑफिसों को अनुकरण करने के लिए एडवाइजरी जारी की जाएगी। राय ने कहा कि संबंधित विभागों के साथ बैठक में यह फैसला लिया गया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेस में राय ने कहा कि स्कूलों को सीनयिर छात्रों की बाहरी गतिविधियों को कम करने के लिए कहा जाएगा।

संबंधित खबरें

शुरू होगी पर्यावरण बस सेवा

संबंधित खबरें

सार्वजनिक परिवहन में तेजी लाने के लिए, सरकार 'पर्यावरण बस सेवा' भी शुरू करेगी जिसमें 500 निजी तौर पर चलने वाली सीएनजी बसें शामिल होंगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed