हाईकोर्ट से अरविंद केजरीवाल को नहीं मिली राहत, ED को 2 अप्रैल को दाखिल करना होगा जवाब
Arvind Kejriwal News: दिल्ली हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की याचिका पर ईडी को जवाब दाखिल करने के लिए 2 अप्रैल तक का समय दिया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी। यानी केजरीवाल फिलहाल ईडी की हिरासत में ही रहेंगे। बता दें, अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।
अरिवंद केजरीवाल को राहत नहीं...
Arvind Kejriwal News: शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका पर ईडी को जवाब दाखिल करने के लिए 2 अप्रैल तक का समय दिया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी। यानी केजरीवाल फिलहाल ईडी की हिरासत में ही रहेंगे।
सूत्रों की मानें तो ईडी के बाद अब सीबीआई भी केजरीवाल की हिरासत की मांग करेगी। बता दें, ईडी ने 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल ने दो घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था।
ईडी ने मांगा था समय
बता दें, अरविंद केजरीवाल के वकीलों की ओर से मुख्यमंत्री की रिहाई और मामले में तत्काल सुनवाई की मांग की गई थी। हालांकि, ईडी ने तत्काल सुनवाई का विरोध किया और केजरीवाल की याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए हाईकोर्ट से समय की मांग की गई थी। इस पर कोर्ट ने ईडी को जवाब दाखिल करने के लिए 2 अप्रैल तक का समय दिया है। केजरीवाल की अंतरिम राहत की याचिका पर अब हाईकोर्ट 3 अप्रैल को सुनवाई करेगा।
कल कोर्ट में सबूत पेश करेंगे केजरीवाल
उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि उनके पति 28 मार्च को कोर्ट को कथित शराब घोटाले की सच्चाई बताएंगे और सबूत भी पेश करेंगे। उन्होंने कहा, 'दो साल की जांच के बावजूद ईडी एक पैसे का भी सबूत नहीं ढूंढ पाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री के आवास पर छापा मारा लेकिन केवल 73,000 रुपये मिले।' सुनीता केजरीवाल ने कहा, 'मेरे पति ने हिरासत में रहते हुए जल मंत्री आतिशी को निर्देश जारी किए। केंद्र को इससे दिक्कत थी। क्या वे दिल्ली को बर्बाद करना चाहते हैं?'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
अनशन पर बैठे PK को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मेडिकल के लिए ले गई, अब कोर्ट में होगी पेशी
त्रिपुरा में पिकनिक बस में लगी आग, 13 छात्र घायल, बस में रखे जनरेटर में धमाके से हुआ हादसा
'दिल्ली की CM ने अपना 'सरनेम' बदल डाला', प्रियंका गांधी के बाद आतिशी पर भी रमेश बिधुड़ी के बिगड़े बोल
LIVE आज की ताजा खबरें 6 जनवरी 2025: प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार...जम्मू-कश्मीर में एक ही परिवार के 5 लोगों की दम घुटने से मौत
प्रशांत किशोर को उठा ले गई पटना पुलिस, BPSC परीक्षा मुद्दे पर कर रहे थे आमरण अनशन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited