नई दिल्ली विधानसभा सीट पर फिर से चुनाव कराने की मांग, HC ने प्रवेश वर्मा, केजरीवाल को नोटिस भेजा
Delhi HC Notice To Parvesh Verma : नई दिल्ली विधानसभा निर्वाचन सीट पर फिर से चुनाव कराने की मांग वाली अर्जी पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को मंत्री प्रवेश वर्मा, आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल और अन्य को नोटिस जारी किया। इस मामले की अगली सुनवाई 27 मई को होगी।

नई दिल्ली सीट पर परवेश वर्मा ने केजरीवाल को हराया।
Delhi HC Notice To Parvesh Verma : नई दिल्ली विधानसभा निर्वाचन सीट पर फिर से चुनाव कराने की मांग वाली अर्जी पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को मंत्री प्रवेश वर्मा, आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल और अन्य को नोटिस जारी किया। इस मामले की अगली सुनवाई 27 मई को होगी। याचिकाकर्ता विश्वनाथ अग्रवाल ने निर्वाचित उम्मीदवार के चुनाव को अमान्य घोषित करने और नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र पर नए सिरे से चुनाव कराने का निर्देश देने की मांग की है।
मतदान के दौरान पक्षपात करने का आरोप
याचिकाकर्ता का आरोप है कि मतदान के दौरान निर्वाचन अधिकारी ने अनुचित, अन्यायपूर्ण, पक्षपातपूर्ण और अवैध कार्यवाही होने दी। इस वजह से चुनाव लोकतांत्रिक संस्था के मूल ढांचे का पालन नहीं हो पाया। याचिकाकर्ता को एनसीपी पार्टी की ओर से उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया था। याचिकाकर्ता ने नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से उम्मदीवार अरविंद केजरीवाल, संदीप दीक्षित और अन्य उम्मीदवारों को भी पार्टी बनाया है।
कोर्ट ने 23 उम्मीदवारों को नोटिस जारी किया
अर्जी पर सुनवाई करते हुए जस्टिस जसमीत सिंह ने चुनाव आयोग, आप नेता केजरीवाल, भाजपा नेता परवेश वर्मा, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित सहित 23 उम्मीदवारों को नोटिस जारी करते हुए उनसे जवाब दाखिल करने को कहा है। याचिकाकर्ता ने नई दिल्ली सीट के चुनाव नतीजे को रद्द करने का निर्देश देने की मांग की है। इस सीट पर नए सिरे से चुनाव कराने की मांग की गई है।
भाजपा ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की
बता दें कि इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार परवेश वर्मा विजयी हुए। इस सीट पर उन्होंने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को हराया। वर्मा को इस सीट पर 30,088 वोट मिले और उन्होंने 4089 वोटों के अंतर से केजरीवाल को हराया। कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित भी इस सीट से उम्मीदवार थे। दिल्ली चुनाव के लिए मतदान पांच फरवरी को हुआ और चुनाव नतीजे आठ फरवरी को आए। इस चुनाव में भाजपा ने 27 साल के बाद सत्ता में वापसी की। भाजपा को 48 और AAP को 22 सीटों पर जीत मिली। कांग्रेस लगातार तीसरी बार एक भी सीट जीत नहीं पाई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

MP News: 'विक्रम यूनिवर्सिटी' का नाम बदलेगी सरकार, अब जानी जाएगी इस नाम से, CM मोहन यादव का ऐलान

PM मोदी ने छत्तीसगढ़ में किया 33 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट का उद्घाटन, मेमू ट्रेन सेवा को दिखाई हरी झंडी; जानें क्या बोले

लालू ने अपने परिवार को किया सेट, अमित शाह ने गोपालगंज में बिहार के युवाओं को लेकर कही ये बात

Reciprocal Tariff: 'ट्रंप टैरिफ' लागू होने में 2 बाकी, भारत को राहत की कोई संभावना नहीं: रिपोर्ट

'अब इधर-उधर जाने का सवाल ही नहीं...' पटना में अमित शाह के सामने क्या बोले CM नीतीश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited