दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत
Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दी। हाई कोर्ट ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को वकील के साथ दो अतिरिक्त कानूनी मुलाकात करने की अनुमति दी है। वहीं, दूसरी तरह सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के एक मामले में केजरीवाल को बड़ा झटका भी लगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो साभार: @ArvindKejriwal)
Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दी। बता दें कि मुख्यमंत्री केजरीवाल अब वकील के साथ दो अतिरिक्त कानूनी मुलाकात कर सकेंगे। हाई कोर्ट ने इसकी मंजूरी दे दी है। हाई कोर्ट ने कहा कि विशेष स्थिति के लिए विशेष उपचार की आवश्यकता है।
हाई कोर्ट ने क्या कुछ कहा?
हाई कोर्ट ने कहा कि निष्पक्ष सुनवाई और प्रभावी कानूनी प्रतिनिधित्व के मौलिक अधिकार के तहत आरोपी के जेल में बंद रहने तक एक सप्ताह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वकील के साथ दो अतिरिक्त कानूनी मुलाकात करने की अनुमति दी जाती है।
यह भी पढ़ें: CBI मामले में CM केजरीवाल को झटका, 8 अगस्त तक बढ़ी न्यायिक हिरासत
आबकारी मामले में बढ़ाई गई हिरासत
वहीं, दिल्ली की एक अन्य अदालत ने कथित आबकारी घोटाले से जुड़े धनशोधन और भ्रष्टाचार के मामलों में मुख्यमंत्री केजरीवाल की न्यायिक हिरासत गुरुवार को बढ़ा दी। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से दर्ज धनशोधन मामले में मुख्यमंत्री केजरीवाल की हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ा दी, जबकि सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के एक मामले में उनकी न्यायिक हिरासत आठ अगस्त तक बढ़ाई गई है।
सनद रहे कि प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई दोनों ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोपों की जांच कर रही हैं। फिलहाल, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री केजरीवाल को ईडी के मामले में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई थी, लेकिन सीबीआई के मामले में वह जेल में हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सुप्रीम कोर्ट ने सील किए गए क्षेत्र के ASI सर्वेक्षण की याचिका पर ज्ञानवापी मस्जिद समिति से मांगा जवाब
हीटर, ब्लोअर और गीजर… महाकुंभ-2025 में इन चीजों पर रहेगा बैन, टेंट में नहीं ला सकेंगे ये आइटम; योगी सरकार का बड़ा आदेश
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, क्राइम ब्रांच ने 26 वर्षीय युवक को किया अरेस्ट
संभल की शाही जामा मस्जिद में सपा सांसद ने अदा की नमाज, सर्वेक्षण को लेकर कह दी ये बढ़ी बात
'धर्मनिरपेक्ष' और 'समाजवादी' शब्द संविधान की प्रस्तावना से हटेंगे या नहीं, 25 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited