Unnao Rape: पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में सजा काट रहे पूर्व BJP नेता कुलदीप सेंगर को अंतरिम जमानत

पूर्व BJP नेता कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाई कोर्ट ने अंतरिम जमानत मिली है गौर हो कि सेंगर उन्नाव रेप मामले में पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में सज़ा काट रहा है।

कुलदीप सिंह सेंगर को अंतरिम जमानत

उन्नाव रेप मामले में पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में सज़ा काट रहे पूर्व BJP नेता कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाई कोर्ट ने अंतरिम जमानत दिया है, बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने कुलदीप सिंह सेंगर को मोतियाबिंद की सर्जरी कराने के लिए अंतरिम जमानत दी है, दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि सेंगर को 23 जनवरी को जमानत पर रिहा किया जाएगा, वह 24 जनवरी को एम्स में भर्ती होगा।

दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि सेंगर के वार्ड में दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल तैनात किया जाएगा, सेंगर को 27 जनवरी को आत्मसमर्पण करना है, दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि सेंगर की अंतरिम जमानत में कोई विस्तार नहीं दिया जाएगा।

End Of Feed