Arvind Kejriwal Bail: अरविंद केजरीवाल की जमानत पर मंगलवार को हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला

Arvind Kejriwal Bail: ​​दिल्ली उच्च न्यायालय कथित आबकारी घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दी गई जमानत को चुनौती देने वाली प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर कल आदेश पारित करेगा।

केजरीवाल की जमानत पर कल आएगा फैसला

मुख्य बातें
  • तिहाड़ जेल में बंद हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
  • दिल्ली शराब नीति घोटाले में ईडी ने किया है गिरफ्तार
  • दिल्ली हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के आदेश पर लगा दिया था स्टे

Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत पर दिल्ली हाईकोर्ट कल यानि कि मंगलवार को फैसला सुनाएगा। अरविंद केजरीवाल को निचली अदालत से जमानत मिल गई थी, जिसके बाद ईडी हाईकोर्ट पहुंच गई, जिसके बाद हाईकोर्ट ने फैसला आने तक जमानत पर रोक लगा दी थी।

हाईकोर्ट ने लगाया था स्टे

इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने 21 जून को एक अंतरिम आदेश में प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो की रिहाई पर रोक लगा दी थी, इसमें निचली अदालत के जमानत आदेश को चुनौती दी गई थी। सीएम केजरीवाल की रिहाई पर रोक लगाते हुए हाईकोर्ट के जस्टिस सुधीर कुमार जैन और रविंदर डुडेजा की अवकाश पीठ ने निर्देश दिया कि मामले की पूरी सुनवाई होने तक जमानत आदेश लागू नहीं किया जाना चाहिए। उसी दिन बाद में दिल्ली हाई कोर्ट ने मामले में अपना आदेश सुरक्षित रख लिया। साथ ही कहा कि वह दो से तीन दिनों में अपना आदेश सुनाएगी।

End Of Feed