Delhi: कोचिंग सेंटर हादसे के बाद सड़क पर उतरे सैकड़ों छात्र, करोल बाग मेट्रो स्टेशन का घेराव, पुलिस ने किया डिटेन

Delhi IAS Coaching Centre Flooded News: दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे के बाद छात्रों ने करोल बाग मेट्रो स्टेशन का घेराव किया। डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धनहम ने बताया कि हमने उनसे अपना प्रदर्शन समाप्त करने का अनुरोध किया, लेकिन जब उन्होंने पूसा रोड जाम कर दिया, तो हमने उन्हें तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। हम उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं करना चाहते या उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते क्योंकि इससे उनका करियर प्रभावित हो सकता है।

करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शन कर रहे छात्र।

Delhi IAS Coaching Centre Flooded: दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित एक IAS कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद छात्र भड़क उठे हैं। दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार दोपहर दिल्ली में IAS की तैयारी करने वाले सैकड़ों छात्र करोल बाग मेट्रो स्टेशन पहुंचे और घेराव किया। इस दौरान छात्रों ने दृष्टि आईएएस के नीचे सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया और वन-वे ट्रैफिक रोक दिया। छात्रों को समझाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

वहीं, छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और कई आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। अधिकारियों ने बताया कि छात्रों को सड़क से हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया ओर कुछ छात्रों को डिटेन भी किया गया है।

लगातार नारेबाजी कर रहे छात्र

तीन साथियों की मौत के बाद छात्रों में उबाल है। प्रदर्शन कर रहे छात्र लगातार एमसीडी अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। छात्र 'वी वांट जस्टिस' के नारे लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। छात्रों का सवाल है कि इस घटना की जिम्मेदारी कौन लेगा? एक छात्रा ने कहा, इंस्टीट्यूट की लापरवाही के कारण तीन छात्रों की जान चली गई। लेकिन एमसीडी इस घटना को प्राकृतिक आपदा बता रही है। हमारी मांग है कि इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर सामने आकर बयान दें। साथ ही एमसीडी के कर्मचारियों की घटना को लेकर जवाबदेही तय हो और मृतकों के परिवारों को पांच करोड़ का मुआवजा मिले।

End Of Feed