Delhi के पॉश इलाके में दिखा तेंदुआ: मचा हड़कंप, VIDEO में देखिए कैसे खुलेआम घूमा सड़कों पर

Delhi Latest News: वैसे, खबर लिखे जाने तक उसे पकड़ने के लिए वन विभाग और पुलिस की लगभग 40 टीमें जुटी थीं। इस बीच, स्थानीय लोगों को (खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों) सलाह दी गई है कि जब तक तेंदुआ पकड़ा नहीं जाता, तब तक वे घर में ही रहें।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Delhi Latest News: देश की राजधानी दिल्ली के बेहद पॉश इलाके में तेंदुआ देखा गया है। इस जंगली जानवर के दिखने के बाद आस-पास के क्षेत्र में डर का माहौल और सनसनी फैल गई।

समाचार एजेंसी पीटीआई को इस बारे में वन विभाग के अफसरों ने बताया- हमें शिकायत मिली कि कल रात सैनिक फार्म इलाके में एक तेंदुआ देखा गया। एक दल को मौके पर तैनात किया गया है और तेंदुए को पकड़ने के लिए एक पिंजड़ा भी लगाया गया है।

शनिवार (दो दिसंबर, 2023) को तेंदुए के खुले आम घूमने से जुड़े कुछ फोटो और वीडियो भी सामने आए, जिन्हें समाचार एजेंसी पीटीआई ने जारी किया है।

End Of Feed