ओल्ड राजिंदर नगर में आक्रोशित छात्रों से मिले LG वीके सक्सेना, हादसे वाली जगह भी गए

Old Rajinder Nagar: दिल्ली के उप राज्यपाल सोमवार को ओल्ड राजिंदर नगर के आईएएस कोचिंग सेंटर पहुंचे। यहां उन्होंने प्रदर्शन कर छात्रों से मुलाकात की और उनकी बातें सुनीं।

ओल्ड राजिंदर नगर में छात्रों से मुलाकात करते एलजी वीके सक्सेना।

Old Rajinder Nagar: दिल्ली के उप राज्यपाल सोमवार को ओल्ड राजिंदर नगर के आईएएस कोचिंग सेंटर पहुंचे। यहां उन्होंने प्रदर्शन कर छात्रों से मुलाकात की और उनकी बातें सुनीं। एलजी हादसे वाली जगह पर भी पहुंचे और उसका जायजा लिया। गत शनिवार को राउ कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से दो छात्राओं एवं एक छात्र की मौत हो गई। इस घटना से यहां तैयारी करने वाले छात्र काफी गुस्से में हैं। वे घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

अखिलेश ने पूछा-बुलडोजर चलेगा या नहीं

इस घटना पर राजनीति भी हो रही है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। यह मामला संसद में भी उठा। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा कि यह घटना बहुत पीड़ादायक है। उन्होंने कहा, 'घटना दर्दनाक है। योजना और एनओसी देनी की जिम्मेदारी सभी अधिकारियों की है तो जिम्मेदार कौन है? और उनके खिलाफ कार्रवाई क्या हो रही है? यह अवैध बिल्डिंग का सिर्फ एक मामला नहीं है, हम यूपी में देख रहे हैं कि अवैध इमारतों पर बुलडोजर चल रहा है, क्या ये सरकार यहां बुलडोजर चलाएगी या नहीं?'

दिल्ली सरकार पर बरसीं बांसुरी

लोकसभा में शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए नयी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्य बांसुरी स्वराज ने कोचिंग संस्थान के जलमग्न तलघर में डूबने से छात्रों की मौत के मामले में दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, ‘कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में नाले का पानी भर जाने से तीन छात्रों को अपनी जान गंवानी पड़ी। दिल्ली सरकार की आपराधिक लापरवाही के कारण इन बच्चों ने जान गंवा दी। एक दशक से आम आदमी पार्टी दिल्ली में सत्ता में है लेकिन दिल्लीवासियों के लिए कोई काम नहीं कर रही।’

End Of Feed