गांधीजी-शास्त्रीजी की जयंती में नहीं पहुंचे केजरीवाल तो LG ने लिखी चिट्ठी, AAP ने दिया जवाब

दिल्ली के LG विनय सक्सेना ने राज्य के सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर गांधी जयंती और शास्त्री जी की जयंती पर अनुपस्थित रहने पर कड़ी नाराजगी जताई है, वहीं AAP ने इसपर प्रतिक्रिया दी है।

दिल्ली के LG विनय सक्सेना ने सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है

Delhi LG writes letter to CM Kejrial: दिल्ली एलजी ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के दौरान कल राज घाट और विजय घाट पर अनुपस्थिति के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। बताते हैं कि सीएम को भेजी चिट्ठी में एलजी ने कहा है कि 2 अक्टूबर को ना तो आप ना ही आपकी सरकार से कोई मंत्री मौजूद थे, देश की राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा के स्पीकर और कई विदेशी गणमान्य भी बापू को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए मौजूद थे।

एलजी ने चिट्ठी में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के दौरान 2 अक्टूबर को हुए कार्यक्रम में गैरमौजूद को लेकर सवाल उठाए हैं, वहीं इस लेटर के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रतिक्रिया भी दी है।

एलजी के पत्र पर आप की प्रतिक्रिया (AAP's response to LG's letter)सीएम ने पिछले कई वर्षों में हमेशा गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती कार्यक्रमों में भाग लिया है। उस दिन सीएम गुजरात में थे और इसलिए वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। एलजी की चिट्ठी की वजह को समझना जरूरी है, सीएम ने अभी दो दिन पहले अहमदाबाद में पीएम के कार्यक्रम में खाली कुर्सियों के मुकाबले गुजरात के आदिवासी इलाके में एक बहुत बड़ी रैली को संबोधित किया था, पीएम जल रहे हैं। यह पत्र एलजी ने पीएम के निर्देश पर लिखा है।

End Of Feed