ED के बुलावे पर नहीं पहुंचे केजरीवालः BJP के पात्रा ने घेरा- एक नेता भाग रहा, स्कैम रूपी गोंद 'INDI' को जोड़े है
Delhi Excise Policy Case: पात्रा की यह टिप्पणी ऐसे वक्त पर आई है, जब केजरीवाल ईडी के बुलावे पर नहीं पहुंचे। वह बुधवार को 10 दिवसीय विपश्यना ध्यान सत्र के लिए चले गए थे। हालांकि, दिल्ली सीएम की ओर से कहा गया कि समन गैर कानूनी और राजनीति से प्रेरित है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीजेपी नेता संबित पात्रा। (फाइल)
Delhi Excise Policy Case: दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को घेरा है। भगवा पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने बिना नाम लिए केजरीवाल को लेकर कहा है कि घोटाले को करने के बाद एक नेता उससे भाग रहा है, जबकि यही स्कैम वह फेवीकोल है, जो 'इंडी' गठबंधन को जोड़ रहा है।
गुरुवार (21 दिसंबर, 2023) को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा- शराब घोटाला कर के एक नेता भाग रहा है। दूसरी ओर कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्होंने देश के उप-राष्ट्रपति का माखौल उड़ाया है और उसके बाद वे मार्च पास्ट कर रहे हैं। मुझे इस विषय में भी पर्दाफाश करना है।
बकौल पात्रा, "दो नवंबर, 2023 को शराब घोटाले को लेकर केजरीवाल को केंद्रीय एजेंसी ईडी ने समन किया था। सवाल जवाब के लिए बुलाया था...यह जो करोड़ों का घोटाला हुआ है।"
उन्होंने आगे आरोप लगाया- यह जो करोड़ों का घोटाला हुआ है...यह हम नहीं कह रहे बल्कि गिनती अभी तक चल रही है। दो घोटाले अभी तक हमने देखे हैं। विपक्षी गठजोड़ इंडी को जोड़ने वाला फेवीकोल शराब से जुड़ा घोटाला है।
दरअसल, पात्रा की यह टिप्पणी ऐसे वक्त पर आई है, जब केजरीवाल ईडी के बुलावे पर नहीं पहुंचे। वह बुधवार को 10 दिवसीय विपश्यना ध्यान सत्र के लिए चले गए थे। हालांकि, दिल्ली सीएम की ओर से कहा गया कि समन गैर कानूनी और राजनीति से प्रेरित है।
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि केजरीवाल ने ईडी के समन पर अपने भिजवाए जवाब में कहा कि उन्होंने अपना जीवन पारदर्शिता और ईमानदारी से गुजारा है और उनके पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। वह किसी भी कानूनी समन को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं।
वैसे, केजरीवाल को मंगलवार को विपश्यना सत्र के लिए रवाना होना था, लेकिन विपक्षी गुट ‘इंडी’ की बैठक में व्यस्त होने के कारण वह ऐसा नहीं कर सके। अधिकारियों ने बताया कि केजरीवाल पूर्व निर्धारित ध्यान सत्र के लिए बुधवार दोपहर करीब 1.30 बजे निकले थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited