ED के बुलावे पर नहीं पहुंचे केजरीवालः BJP के पात्रा ने घेरा- एक नेता भाग रहा, स्कैम रूपी गोंद 'INDI' को जोड़े है

Delhi Excise Policy Case: पात्रा की यह टिप्पणी ऐसे वक्त पर आई है, जब केजरीवाल ईडी के बुलावे पर नहीं पहुंचे। वह बुधवार को 10 दिवसीय विपश्यना ध्यान सत्र के लिए चले गए थे। हालांकि, दिल्ली सीएम की ओर से कहा गया कि समन गैर कानूनी और राजनीति से प्रेरित है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीजेपी नेता संबित पात्रा। (फाइल)

Delhi Excise Policy Case: दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को घेरा है। भगवा पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने बिना नाम लिए केजरीवाल को लेकर कहा है कि घोटाले को करने के बाद एक नेता उससे भाग रहा है, जबकि यही स्कैम वह फेवीकोल है, जो 'इंडी' गठबंधन को जोड़ रहा है।

गुरुवार (21 दिसंबर, 2023) को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा- शराब घोटाला कर के एक नेता भाग रहा है। दूसरी ओर कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्होंने देश के उप-राष्ट्रपति का माखौल उड़ाया है और उसके बाद वे मार्च पास्ट कर रहे हैं। मुझे इस विषय में भी पर्दाफाश करना है।

बकौल पात्रा, "दो नवंबर, 2023 को शराब घोटाले को लेकर केजरीवाल को केंद्रीय एजेंसी ईडी ने समन किया था। सवाल जवाब के लिए बुलाया था...यह जो करोड़ों का घोटाला हुआ है।"

End Of Feed