होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

K Kavitha का क्या होगा? दिल्ली के आबकारी नीति केस में पहुंचीं ED दफ्तर, तेलंगाना में लगे BJP को घेरने वाले पोस्टर

इस बीच, बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डीके अरुणा ने शुक्रवार को कहा- कविता का यह प्रदर्शन उनको मिले ईडी के समन से ध्यान भटकाने का महज एक दांव-पेंच है। तेलंगाना में महिलाओं के खिलाफ ढेर सारे अत्याचार और अपराध हो रहे हैं, पर उन्होंने उस पर कभी एक शब्द भी नहीं बोला।

k kavithak kavithak kavitha

Delhi Lquor Policy Case में ईडी ऑफिस पहुंचने के बाद BRS एमएलसी के कविता।

दिल्ली के कथित आबकारी घोटाले से जुड़े मामले में शनिवार (11 मार्च, 2023) को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की एमएलसी नेता के.कविता प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष हाजिर हुईं। वैसे, उनके पिता और तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने इस बाबत आशंका जताई कि ईडी बेटी को गिरफ्तार कर सकती है।

ईडी के सामने पेशी से एक रोज पहले शुक्रवार (10 मार्च, 2023) को देश की राजधानी दिल्ली में जंतर-मंतर पर उन्होंने महिला आरक्षण विधेयक को पास कराने (संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में, जो 13 मार्च से चालू हो छह अप्रैल को खत्म होगा) की मांग को लेकर छह घंटे की भूख हड़ताल की। 12 सियासी दलों के नेता उनके इस अनशन में सपोर्ट करने पहुंचे, मगर कांग्रेस की ओर से कोई नहीं पहुंचा।

End Of Feed