Reactions on Kejriwal Arrest:आबकारी मामले में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, केंद्र सरकार पर भड़के AAP नेता, जानें किसने क्या कहा
Reactions on Kejriwal arrest: आबकारी नीति से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में ईडी की टीम ने दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है जिसपर AAP नेताओं और कार्यकर्ताओं का गुस्सा भड़क गया है।
केजरीवाल गिरफ्तार, केंद्र सरकार पर भड़के AAP नेता
Reactions on Kejriwal arrest: ईडी की टीम गुरुवार की शाम को दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची और दिल्ली के सीएम केजरीवाल को ED ने दो घंटे पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है इससे पहले ED टीम सर्च वारंट लेकर पहुंची थी टीम ने यहां सीएम केजरीवाल से पूछताछ की और उसके बाद उन्हें लेकर हेडक्वार्टर गई, केजरीवाल की गिरफ्तारी पर AAP नेताओं और कार्यकर्ताओं का गुस्सा भड़क गया है।
इससे पहले गुरुवार को ही दिल्ली हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया था। इस बीच केजरीवाल के घर के बाहर धारा 144 लगा दी गई थी, वहीं केजरीवाल के घर के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर बैठे हैं और ED के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
दिल्ली के मंत्री और आप नेता गोपाल राय कहते हैं, ''यह (गिरफ्तारी) लोकतंत्र की हत्या है और इस देश में तानाशाही का उदाहरण है. अगर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है तो इस देश के हर बच्चे को गिरफ्तार किया जा सकता है और उनकी आवाज को दबाया जा सकता है''
प्रियंका गांधी ने इस पर अपना आक्रोश जताया है-
अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा उत्पाद शुल्क नीति मामले में गिरफ्तार करने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "...उन्हें(भाजपा) लगता है कि इन कदमों से INDIA गठबंधन हिल जाएगा या डिरेल हो जाएगा तो वे गलत सोच रहे हैं... मौजूदा मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने की कोई आवश्यकता नहीं थी...
कपिल मिश्रा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा-
मल्लिकार्जुन खड़गे ने विरोध करते हुए लिखा-
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा-
जो ख़ुद हैं शिकस्त के ख़ौफ़ में क़ैद
‘वो’ क्या करेंगे किसी और को क़ैद
भाजपा जानती है कि वो फिर दुबारा सत्ता में नहीं आनेवाली, इसी डर से वो चुनाव के समय, विपक्ष के नेताओं को किसी भी तरह से जनता से दूर करना चाहती है, गिरफ़्तारी तो बस बहाना है।
ये गिरफ़्तारी एक नयी जन-क्रांति को जन्म देगी।
#नहीं_चाहिए_भाजपा
केजरीवाल की गिरफ्तारी पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा-
डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है।
मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्ज़ा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज़ करना भी ‘असुरी शक्ति’ के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है।
INDIA इसका मुंहतोड़ जवाब देगा।
केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद मंत्री आतिशी का बड़ा दावा- 'केजरीवाल सीएम थे.. हैं और रहेंगे'
एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने ट्वीट किया, "विपक्ष को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के प्रतिशोधात्मक दुरुपयोग की कड़ी निंदा करते हैं, खासकर जब आम चुनाव नजदीक आ रहे हैं। यह गिरफ्तारी दर्शाती है कि भाजपा सत्ता के लिए किस हद तक गिर सकती है। 'भारत' इस असंवैधानिक कार्रवाई के खिलाफ एकजुट है।''
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा का कहना है, ''अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. भ्रष्टाचार का जश्न चल रहा है... अगर उनकी एक्साइज पॉलिसी इतनी अच्छी थी तो उसे रद्द क्यों किया गया? क्यों और कैसे किया'' शराब खरीद की पूरी प्रक्रिया में गुटबंदी शुरू करें?
आबकारी नीति मामले में ईडी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला का कहना है, "दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी इस महान देश के प्रत्येक नागरिक को बेहद चिंतित करती है।
दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उत्पाद शुल्क नीति मामले में गिरफ्तार कर लिया है।अन्नाद्रमुक के प्रवक्ता कोवई सत्यन कहते हैं, "यह गिरफ्तारी साबित करती है कि भाजपा के लिए तीन सूत्री एजेंडा है। पहला, जो भी भाजपा का विरोध करता है
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रही आप विधायक राखी बिड़ला को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उत्पाद शुल्क नीति मामले में गिरफ्तार कर लिया।
आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि हमने दिल्ली के सीएम की गिरफ्तारी को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। हमने आज रात ही सुप्रीम कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
लाडकी बहन लाभार्थियों की क्यों हो रही जांच? महाराष्ट्र सरकार की मंत्री अदिति ने दिया यह जवाब
सैफ अली खान पर हमला करने वाले के बारे में बड़ा खुलासा, पत्नी करीना ने पुलिस को बताया सबकुछ
महंगी आइसक्रीम पिघली हुई पहुंची तो बिफरीं महुआ मोइत्रा, स्विगी से मांगे अपने पैसे वापस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited