Delhi Liquor Case: CBI की चार्जशीट स्वीकार, सभी 7 आरोपियों को कोर्ट ने भेजा समन; जानें कौन-कौन हैं शामिल

Delhi Liquor Case: दिल्ली शराब नीति घोटाले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी सीबीआई की रडार पर हैं। हालांकि उनका नाम चार्जशीट में शामिल नहीं है। सिसोदिया के घर पर छापा भी मार जा चुका है। सीबीआई ने कहा है कि सिसोदिया के खिलाफ अभी भी जांच जारी है।

Delhi Liquor Case: दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में सीबीआई की चार्जशीट को स्वीकार करते हुए, सभी सातों आरोपियों को समन भेजा है। मामले को अगली सुनवाई 3 जनवरी को होगी। कोर्ट ने इस दिन सभी आरोपियों को उपस्थित रहने को कहा है।
सीबीआई की चार्जशीट
दरअसल सीबीआई ने 25 नवंबर को चार्जशीट दायर की थी। सीबीआई ने जांच हाथ में लेने के 60 दिनों के भीतर ही इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। इस मामले में सीबीआई ने सात लोगों को आरोपी बनाया है। हालांकि इस लिस्ट में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम शामिल नहीं है। सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई की जांच अभी भी जारी है। उनके घर पर छापा भी मारा जा चुका है।
ये नाम हैं शामिल
आरोपियों की लिस्ट में दो बिजनेसमैन, जिन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है, एक समाचार चैनल के हेड, हैदराबाद के एक शराब व्यापारी, दिल्ली के एक शराब वितरक और आबकारी विभाग के दो अधिकारियों का नाम शामिल है। ये नाम हैं- विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली, अरुण आर पिल्लई, मूथा गौतम, समीर महेंद्रू, कुलदीप सिंह, नरेंद्र सिंह।
आप-बीजेपी के बीच जंग
इस घोटाले को लेकर आप और बीजेपी के बीच जंग चलती रही है। आप जहां इसे घोटाला मानने से इनकार करती रही है, वहां बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल सरकार ने इस नीति की आड़ में आप सरकार ने करोड़ों का घोटाला किया है। इसमें इनके मंत्री भी शामिल हैं। इस घोटाले की आंच तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी तक भी पहुंच चुकी है और उनसे भी सीबीआई पूछताछ कर चुकी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited